Raj Thackeray: महाराष्ट्र में एमएनएस (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) की मुसीबत बढ़ गई हैं. औरंगाबाद कोर्ट (Aurangabad Court) में उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है. जांच में राज ठाकरे के खिलाफ भड़काऊ भाषण के सबूत मिले हैं. वहीं अब राज ठाकरे को कोर्ट में पेश होना होगा. उन्हें पुलिस द्वारा नोटिस भी भेजा गया है.
बता दें कि डीसीपी उज्ज्वला वांकर ने बताया, "औरंगाबाद के मराठवाड़ा सांस्कृतिक मंडल मैदान में राज ठाकरे की बैठक हुई थी. तदनुसार एक मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच पूरी कर ली गई है और आरोप पत्र दायर किया गया है. उन्हें धारा 41(1) के तहत नोटिस भी जारी किया गया है."
राज ठाकरे पर क्या हैं आरोप
एमवीए सरकार के दौरान 1 मई को महाराष्ट्र दिवस पर औरंगाबाद स्थित मराठवाड़ा सांस्कृतिक बोर्ड के मैदान में पार्टी की बैठक हुई थी. हालांकि पहले पुलिस ने इस बैठक को मंजूरी देने से इंकार कर दिया था, लेकिन मनसे की नाराजगी के बाद पुलिस ने अंतिम समय में 16 शर्तों के साथ सशर्त बैठक की इजाजत दे दी थी. आरोप है कि राज ठाकर ने सभी शर्तों का उल्लंघन किया और मनसे के हजारों कार्यकर्ताओ को बैठक में शामिल भी किया था और भड़काऊ भाषण दिया था.
राज ठाकरे के भाषण की हुई थी जांच
इस बैठक के बाद राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस थाने मे केस दर्ज किया गया था. उनके भाषण की जांच भी हुई थी और साइबर पुलिस इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी. इसके बाद गृह मंत्रालय द्वारा राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश जारी किया गया था. इसी के तहत औरंगाबाद सिटी थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ. अब पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.
ये भी पढ़ें