नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने बेटे की शादी में देश के कई बड़े नेताओं को न्‍योता दिया है लेकिन इस लिस्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल नहीं है. राज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को तो आमंत्रित किया है, लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को न्योता नहीं दिया है.


दिलचस्प बात यह है कि शहर के लोअर परेल इलाके के सेंट रेजिस होटल में 27 जनवरी को होने वाली शादी में वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को आमंत्रित किया गया है. खबरों की मानें तो जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उनमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, प्रकाश जावडेकर, धर्मेंद्र प्रधान और मेनका गांधी के नाम शामिल हैं.


SP-BSP गठबंधन का सम्मान करते हैं, 2019 में सरकार बनाएगी कांग्रेस- सचिन पायलट


इस सवाल पर कि क्या वह मोदी को शादी के लिए आमंत्रित करेंगे, ठाकरे ने पिछले साल एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा था, "क्या मोदी शादी में विश्वास करते हैं?" बता दें कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे अपनी गर्लफ्रेंड मिताली बोरुडे से शादी कर रहे हैं. मिताली बोरुडे पेशे से एक फैशन डिजाइनर है. वो फेमस डॉ. संजय बोरुडे की बेटी हैं.


यह भी देखें