मुंबई: महाराष्ट्र में आज दिलचस्प राजनीतिक हलचल देखने को मिली. एक-दूसरे के खिलाफ हमलावर रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मुंबई में मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई. इस मुलाकात ने सूबे की सियासत में कई तरह की अटकलों को हवा दे दी है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना और बीजेपी के बीच रिश्ते खत्म हो चुके हैं. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार चला रही है. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज ठाकरे बीजेपी से हाथ मिलाएंगे. सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि महाराष्ट्र में राज ठाकरे की सियासी हालत ठीक नहीं है. लोकसभा चुनाव से उनकी पार्टी दूर रही और मैदान में नहीं उतरी. वहीं विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा. मनसे ने राज्य की 100 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
ऐसे में राज ठाकरे सियासी अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. चुनाव से पहले-पहले राज ठाकरे ने बीजेपी के खिलाफ कई रैलियां की. उनके निशाने पर देवेंद्र फडणवीस के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह रहते थे. अब उन्होंने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एमएनएस बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकती है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अपने चचरे भाई राज ठाकरे से पुरानी राजनीतिक लड़ाई है. हालांकि जब उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो मंच पर राज ठाकरे भी मौजूद रहे. विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे ने भतीजे आदित्य ठाकरे के खिलाफ कोई उम्मीदवार भी नहीं उतारा था.
निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तारीख तय, टालने के लिए अभी भी दो विकल्प