महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: विधानसभा चुनाव के लिए राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 27 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया हुआ है.
एनसीपी ने अपनी पहली लिस्ट में नरेंद्र पाटिल को सिंदखेडा से उम्मीदवार बनाया है. नरेंद्र पाटिल धर्मा पाटिल के बेटे हैं जिन्होंने 2018 में जमीन का मुआवजा नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी. लिस्ट में एनसीपी ने पूर्व विधायक नितिन भोसले को नासिक सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया है. माहीम विधानसभा सीट से मनसे ने संदीप देशपांडे को टिकट दिया है.
2014 में मिली थी करारी हार
राज ठाकरे ने 2006 में शिवसेना से अलग होने के बाद मनसे का गठन किया था. 2009 के विधानसभा चुनाव में मनसे 13 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. लेकिन उस चुनाव के बाद से पार्टी का ग्राफ लगातार गिरता गया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में मनसे का सिर्फ एक ही विधायक जीत दर्ज करने में कामयाब हुआ था. चुनाव से ठीक पहले मनसे का इकलौता विधायक शिवसेना में शामिल हो गया.
2014 के लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने मोदी को समर्थन देने का एलान किया था. हालांकि चुनाव के कुछ समय बाद ही राज ठाकरे नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गए. मनसे ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा नहीं लिया था. लोकसभा चुनाव में बीजेपी का विरोध करने के लिए राज ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए रैलियां की थी. ठाकरे पिछले कुछ समय से ईवीएम को भी मुद्दा बनाते रहे हैं और उनकी मांग बैलेट पेपर से वोटिंग की रही है.