मुंबई: शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने आज महाराष्ट्र के 18वें सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में कई जानेमाने लोग पहुंचे. इस दौरान उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे भी अपने भाई के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. अब ये कहा जा रहा है कि जल्द ही दोनों भाई के बीच नजदीकियां बढ़ सकती हैं.


मंच पर एक ऐतिहासिक दृश्य भी उभरा. काला कुर्ता पहनकर मंच पर पहुंचे राज ठाकरे को देख समर्थकों ने जमकर तालियां बजाईं. समारोह में एमएनएस के कार्यकर्ता भी मौजूद दिखे. शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं के बीच तल्खियां गलबहियां करती दिखीं. वहीं, माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे प्रदेश संभालने के साथ-साथ दोनों परिवार को भी एकजुट कर सकते हैं.


महाराष्ट्र में आज से ठाकरे सरकार का राज, राजनीति के गेमचेंजर उद्धव ठाकरे की पूरी कहानी


अपने भाई राज ठाकरे और उनके पूरे परिवार को उद्धव ठाकरे ने विशेष आमंत्रण भेजा था, यही वजह है कि अपनी खास छवि के लिए पहचाने जाने वाले राज ठाकरे इस आंमत्रण पर दोड़े चले आए. उद्धव के परिजनों ने भी राज ठाकरे का स्वागत किया और सम्मान के साथ स्थान दिया. आने वाले दिनों में खून का यह रिश्ता और भी गाढ़ा होगा ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं.


महाराष्ट्र के 18वें CM बने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, देखें- शपथ ग्रहण समारोह की खास तस्वीरें