नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को आंदोलनरत किसानों के समर्थन में ट्वीट करने वाली विदेशी हस्तियों पर पलटवार के लिए चलाए गए अपने अभियान में लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर को नहीं उतारना चाहिए था. ऐसे में इन हस्तियों को भी सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी गायिका रिहाना और अन्य हस्तियों का नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करना भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने जैसा था, तो डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा भी परेशानी भरा था.
राज ठाकरे ने कहा, ‘‘केंद्र को लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर को उसके रुख के समर्थन में ट्वीट करने के लिए नहीं कहना चाहिए था और उनकी प्रतिष्ठा को दाव पर नहीं लगाना चाहिए था. अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉलिंग का सामना करना पड़ेगा.’’
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को अपने अभियान के लिए अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का उपयोग ही सीमित रखाना चाहिए. ठाकरे ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान मोदी की ह्यूस्टन रैली का हवाला देते हुए कहा, ‘‘इस आधार पर, अमेरिका में ‘अगली बार, ट्रंप सरकार’ जैसी रैली करने की कोई आवश्यकता नहीं थी. यह उस देश का आंतरिक मामला था.’’
उन्होंने यह भी कहा कि किसान जिन कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उनमें कुछ कमियां हो सकती हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए.
सचिन और लता ने किसानों के प्रदर्शन पर क्या कहा था?
पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद भारत के कई कलाकारों और खिलाड़ियों ने ट्वीट कर कहा था कि किसान आंदोलन भारत का आंतरिक मामला है. सचिन ने ट्वीट किया था, "भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है. बाहरी ताकतें देख सकती हैं, लेकिन इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं. भारतीय भारत को जानते हैं और भारत को लेकर फैसले ले सकते हैं. आइए एक देश के तौर पर हम एकजुट रहें." जनता दल (यूनाइटेड) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, "सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में असाधारण योगदान के कारण भारत रत्न मिला है. जहां तक विज्ञापन की बात है, आरजेडी भी अपनी पार्टी का विज्ञापन करती रहती है और इसके पोस्टर बॉय लालू प्रसाद यादव हैं, जोकि एक घोटाले में दोषी हैं."
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा था कि भारत समस्याओं का सौहार्द्रपूर्ण तरीके से समाधान करने में सक्षम है. मंगेशकर ने ट्विटर पर हैशटैग 'इंडिया टूगेदर' और 'इंडिया अगेनस्ट प्रोपगेंडा' के साथ अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'भारत महान देश है और हम सभी भारतीय इसे लेकर गौरवान्वित हैं.'
उन्होंने लिखा, "एक गौरवान्वित भारतीय के तौर पर मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी मुद्दा या समस्याएं, जिसका एक देश के तौर पर हम सामना कर रहे हैं, उसे अपने लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम सौहार्द्रपूर्वक सुलझाने में सक्षम हैं. जय हिंद."