पुलवामा आतंकी हमले पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- डोभाल से पूछताछ करने पर सामने आएगी सच्चाई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले की गुत्थी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से पूछताछ करने के बाद सामने आ सकती है.
कोल्हापुर (महाराष्ट्र): पुलमावा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को ‘राजनीतिक शिकार’ करार देते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ जाएगी.
राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कहा, ‘‘यदि एनएसए डोभाल से पूछताछ की जाती है तो पुलवामा आतंकी हमले की सच्चाई सामने आ जाएगी. ’’ उन्होंने कांग्रेस के आरोपों से सहमति जताते हुए कहा, ‘‘पुलवामा हमले के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरबेट नेशनल पार्क में एक फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे. आतंकी हमले की खबरें आने के बाद भी उनकी शूटिंग जारी रही. ’’
महाराष्ट्र: शिवसेना से गठबंधन पर बोले सीएम फडणवीस- उद्धव के साथ मेरी घोषणा अंतिमएमएनएस प्रमुख ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवान ‘राजनीतिक शिकार’ बने और हर सरकार ने इस तरह की चीजें गढ़ीं, लेकिन नरेंद्र मोदी के शासन में यह अक्सर हो रहा है. वहीं, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, ‘‘राज ठाकरे अपने पूरे करियर में नकल उतारते रहे हैं. अब वह डोभाल के खिलाफ आरोप लगा कर राहुल गांधी का अनुकरण रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें-
बांग्लादेश: प्लेन हाइजैक की कोशिश नाकाम, कमांडो ने अपहरणकर्ता को मार गिराया परमाणु हथियारों पर मनमोहन सिंह ने कहा- भारत इस शक्ति का पहले इस्तेमाल नहीं करने पर अडिग देखें वीडियो-