Bal Thackeray Video: राज ठाकरे ने शेयर किया बाला साहब ठाकरे का पुराना वीडियो, सुनिए लाउडस्पीकर को लेकर शिवसेना फाउंडर ने क्या कहा था
Loudspeaker Row: राज ठाकरे की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में बाला साहब ठाकरे कह रहे हैं कि जिस दिन मेरी सरकार आएगी उस समय रास्ते पर होने वाले नमाज को बंद करवाए बिना हम नहीं रह पाएंगे

Raj Thackeray Shares Bal Thackeray Old Video: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने दिवंगत बाला साहब ठाकरे के भाषण का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए शिवसेना पर निशाना साधा है. इस वीडियो में बाला साहब लोगों को बता रहे हैं कि लाउडस्पीकर बंद होना चाहिए. वीडियो में वे मराठी भाषा में बोल रहे हैं. वे कह रहे हैं कि जिस दिन मेरी सरकार महाराष्ट्र में आएगी उस समय रास्ते पर होने वाले नमाज को बंद करवाए बिना हम नहीं रह पाएंगे. धर्म ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रहित के आगे न आए. हमारे हिंदू अगर कुछ गलत करते हैं तो हमें आकर बताओ, उस समस्या को लेकर हल निकालेंगे, लाउडस्पीकर मस्जिद से नीचे आएंगे.
राज ठाकरे ने शेयर किया बाला साहब का पुराना वीडियो
इससे पहले मंगलवार को MNS प्रमुख राज ठाकरे ने अपने निवेदन में सीएम उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा था कि आप बाला साहब की सुनेंगे या आपको सत्ता की कुर्सी पर बैठाने वाले शरद पवार की सुनेंगे? अब शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के भाषण का एक पुराना वीडियो को राज ठाकरे ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसमें बालासाहब लोगों को बता रहे है कि लाउडस्पीकर बंद होना चाहिए. वीडियो में बालासाहेब ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि जिस दिन महाराष्ट्र में उनकी सरकार आएगी वो रास्ते पर होने वाले नमाज को बंद करवा देंगे.
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 4, 2022
ये भी पढ़ें:
Azaan Vs Hanuman Chalisa: लाउडस्पीकर को लेकर भड़काऊ अपील के बाद राज ठाकरे को नोटिस जारी, मुकदमा दर्ज, MNS कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर सियासत तेज
उधर, महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और नमाज को लेकर लाउडस्पीकर विवाद तेज हो गया है. MNS प्रमुख राज ठाकरे के आह्वान पर उनके समर्थकों ने ठाणे और नवी मुंबई में साढ़े पांच बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस बीच, प्रशासन की तरफ से MNS कार्यकर्ताओं की धरपकड़ भी की जा रही है. वही शिवसेना का कहना है कि अल्टीमेटम की राजनीति नहीं चलेगी. बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को लोगों से अपील की थी कि अगर बुधवार को कहीं भी लाउडस्पीकर पर जोर से अजान सुनें तो लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएं. ठाकरे ने एक खुले पत्र में लोगों से कहा कि अगर वे ‘अजान’ की आवाज से परेशान हों तो 100 नंबर डायल करके पुलिस में शिकायत करें. पुलिस ने राज ठाकरे समेत MNS के कई नेताओं को नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें:
Loudspeaker Row in UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने थपथपाई अपनी पीठ, कहा- यूपी में उतारे गए 1 लाख लाउडस्पीकर, प्रदेश में कम हुआ शोर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
