Raj Thackeray Rally: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को नसीहत दी है कि वह उन जगहों पर रैली न करें जहां उद्धव ठाकरे करते हैं. दादर के शिवाजी पार्क में बुधवार (22 मार्च) को एमएनएस (MNS) की रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ''मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बताना चाहता हूं, आपको कुर्सी मिल गई, अब आपको महाराष्ट्र के लिए काम करना चाहिए. वहां रैली न करें जहां उद्धव ठाकरे करते हैं. राज्य में बहुत से मुद्दे हैं- किसानों के मुद्दे, रोजगार के मुद्दे और बहुत कुछ. आप केवल रैलियों की बात क्यों कर रहे हैं?''


इसी के साथ राज ठाकरे ने हिंदी फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर की तारीफ की. अख्तर ने पाकिस्तान में जाकर मुंबई में हुए आतंकी हमले की बात रखी थी, इसी को लेकर राज ठाकरे ने उनकी तारीफ की.


'लाउडस्पीकर पर एक्शन जरूर लें'


रैली में राज ठाकरे ने कहा, ''सीएम एकनाथ शिंदे, आपको लाउडस्पीकर पर एक्शन जरूर लेना चाहिए. आपको जरूर एक फैसला करना चाहिए. मैं इस बारे में आपसे फिर मिलूंगा. आपको जल्द से जल्द इसे मुद्दे को लेकर निर्णय लेना चाहिए.''


राज ठाकरे ने कहा, ''लाउडस्पीकर आंदोलन के वक्त 17 हजार एमएनएस कार्यकर्ताओं पर जो मामले दर्ज हुए थे, सरकार को उन्हें वापस लेना चाहिए.'' मनसे प्रमुख ने कहा, ''एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना का नाम और धनुष-बाण आ गया है. बालासाहेब ने कहा था कि सरकार आई तो मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाएंगे. या तो सरकार हटाए या फिर हमारी तरफ ध्यान न दे, इतनी विनती है.''


आदित्य पर राज ठाकरे का तंज


आदित्य ठाकरे ने कहा था कि एमएनएस खत्म हो चुकी पार्टी है. राज ठाकरे ने बगैर आदित्य का नाम लिए तंज कसते हुए कहा, ''आज का दृश्य देखें तो पता चलेगा. जो बोल रहे थे उनका क्या हुआ, ये लोगों ने देखा.'' उन्होंने कहा, ''शिवसेना के नाम और धनुष-बाण को लेकर जो खींचतान हो रही थी, वह देख कर दुख हुआ.''  


'धनुष-बाण जिनके पास गया है....'


मनसे प्रमुख ने कहा, ''मैंने जब शिवसेना छोड़ी तब एक बात बाहर कही जा रही थी कि राज ठाकरे को शिवसेना प्रमुख का पद चाहिए था, बिल्कुल गलत. मुझे पता था कि शिवसेना प्रमुख पद और शिवसेना का धनुष-बाण केवल बालासाहेब से संभाला जा सकेगा. धनुष-बाण किसी से नहीं संभाला जा सकेगा, उद्धव से भी नहीं और अभी जिनके पास गया है, उनसे भी नहीं.''


'दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा'


राज ठाकरे ने अपने भाषण दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''सीएम रहते वक्त उद्धव किसी से मिलते नहीं थे, आज सब से मिल रहे है, क्यों? सीएम एकनाथ शिंदे को राज ठाकरे की सलाह है कि उद्धव ठाकरे के जाल में न अटकें, महाराष्ट्र पर ध्यान दें.'' उन्होंने कहा, ''महाराष्ट्र की राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि अभी विधानसभा के चुनाव करा लेना चाहिए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.''


यह भी पढ़ें- लिस्ट जेडीयू की, लोग लालू के; आरजेडी से आए 8 दलबदलुओं को नीतीश ने क्यों सौंपी भारी-भरकम जिम्मेदारी?