मुंबई/नई दिल्ली: मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्म है. हादसे के बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लगातार सरकार पर हमला बोल रही है.


सरकार की ओर से तमाम भरोसा दिलाए जाने के बावजूद राज ठाकरे के रुख में नरमी नहीं दिख रही है. राजठाकरे आज मुंबई में बड़ी रैली कर महाराष्ट्र सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. हालांकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को पुलिस की ओर से रैली की इजाजत नहीं मिली है.


क्या है कार्यक्रम?
जानकारी के मुताबिक MNS की ये रैली मुंबई के सिनेमा जंक्शन से सुबह 11.30 बजे शुरू होगी. करीब एक किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद रैली चर्चगेट स्टेशन पहुंचेगी. जहां राज ठाकरे एक जनसभा कर सकते हैं.


दरअसल मुंबई में 29 सितंबर को एलफिंस्टन रोड स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 23 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. हादसे के बाद राज ठाकरे ने केंद्र को बुलेट ट्रेन का काम रोकने तक की धमकी दी थी. गांधी जयंती पर राज ठाकरे ने कॉर्टून के जरिए पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला था. MNS कार्यकर्ता महंगाई को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं.