महाराष्ट्र: मंदिर खोलने को लेकर राज ठाकरे का सीएम को पत्र, कहा- 'क्या हिंदुओं के प्रति सरकार बहरी हो चुकी है?'
राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार के धार्मिक स्थलों को न खोलने के फैसले पर निराशा जताई और कहा कि क्या सरकार हिंदुओं की भावनाओं के प्रति बहरी हो चुकी है?
![महाराष्ट्र: मंदिर खोलने को लेकर राज ठाकरे का सीएम को पत्र, कहा- 'क्या हिंदुओं के प्रति सरकार बहरी हो चुकी है?' Raj Thackeray's wrote letter to the CM Uddhav Thackerey about opening the temple in Maharashtra महाराष्ट्र: मंदिर खोलने को लेकर राज ठाकरे का सीएम को पत्र, कहा- 'क्या हिंदुओं के प्रति सरकार बहरी हो चुकी है?'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/04214625/Raj-Thackeray.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य में मंदिर खोलने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. महाराष्ट्र सरकार के मंदिरों को न खोलने के फैसले पर राज ठाकरे ने कहा कि क्या सरकार हिंदू भावनाओं के प्रति बहरी हो चुकी है? उन्होंने सरकार से पूछा कि "मंदिरों को खोलने का इतना विरोध क्यों हो रहा है? भगवान से प्यार करने वाले भक्तों को अभी भी उनके भगवान से क्यों दूर रखा जा रहा है."
राज ठाकरे ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार मंदिरो को खोलने में विफल रहती है तो लोग सारे नियम भूलकर अपने भगवान के दर्शन के लिए मंदिर की ओर मार्च करेंगे.
राज ठाकरे ने कहा- आखिर क्यों अब तक मंदिरों को बंद रखा गया है
राज ठाकरे ने शॉपिंग-मॉल्स खोल देने का हवाला देते हुए कहा कि अनलॉक 1,2, 3 के दौरान कई नियमों में ढील दी गई है, मॉल दोबारा खोले गए हैं और 100 लोगों के इकट्ठा होने की भी इजाजत है. ठाकरे ने मंदिरों को खोलने के लिए प्रोटोकॉल सेट करने की सलाह देते हुए कहा, कि मंदिरों में प्रवेश के लिए भी ऐसा किया जा सकता है. आखिर क्यों अब तक मंदिरों को बंद रखा गया है.
राज ठाकरे बोले- मेरे हिंदू भाई-बहन सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे
राज ठाकरे ने कहा कि इससे पहले भी आषाढ़ी वती, गोविंदा और गणेश उत्सव जैसे हिंदू त्योहारों में लोगों को नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए देखा गया है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे हिंदू भाई-बहन सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल्स का पालन करेंगे.
राज ठाकरे ने सरकार का ध्यान मंदिर के पुजारियों और पूजा पाठ का सामान बेचकर अपनी जीवीका चलाने वाले दुकानदारों की तरफ भी खींचा. मनसे प्रमुख ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वो धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोगों और पुजारियों की ओर ध्यान दे जोकि इस वजह से रोजी-रोटी का नुकसान उठा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाका सील
सरकार ने कहा- संसद सत्र में हर सवाल का जवाब देने को तैयार, विपक्ष ने घेरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)