Raja Bhaiya Exclusive: लोकसभा चुनाव के बीच जनसत्ता दल के चीफ राजा भैया ने एबीपी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने खुद को कुंडा का गुंडा कहे जाने पर नाराजगी जताई. राजा भैया ने कहा, मैं इससे सहमत नहीं हूं कि कोई मुझे कुंडा का गुंडा या इस तरह का कहे. राजा भैया ने कहा, एक बड़े नेता ने मेरे लिए ऐसा कहा था, लेकिन बाद में उन्होंने खेद भी जताया.


राजा भैया ने पुराने किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि कल्याण सिंह ने एक बार विधानसभा चुनाव में रैली के दौरान कहा था, गुंडा विहीन कुंडा करो. हमको बड़ा बुरा लगा. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन यह स्पष्ट था कि उन्होंने ऐसा हमारे लिए कहा. 


कल्याण सिंह ने जताया था खेद- राजा भैया

राजा भैया ने बताया, चुनाव जीतने के बाद हम कल्याण सिंह के पास पहुंचा. मैंने उनसे कहा कि आप मुझे इतने सालों से जानते हैं, लेकिन आपने ऐसा क्यों कहा. इस पर वे पहले हंसे और उन्होंने कहा कि विजय की बहुत शुभकामनाएं, पहले तुम मिठाई खाओ.

उन्होंने बताया, हमने कल्याण सिंह जी से कहा कि हम मिठाई बाद में खाएंगे कि आप पहले ये बताएं आपने ऐसा क्यों कहा? इस पर उन्होंने कहा कि हमें खेद है. यह उनका बड़प्पन था. इसके बाद उन्होंने मुझे आशीर्वाद दी और मिठाई खिलाई. 


राजा भैया के पसंदीदा नेता कौन?


इंटरव्यू में राजा भैया से पूछा गया कि उनका पसंदीदा नेता कौन है? वे पीएम मोदी के बारे में क्या सोचते हैं. इस सवाल के जवाब में राजा भैया ने बताया कि पूर्व पीएम चंद्रशेखर उनके पसंदीदा नेता हैं. पीएम मोदी को लेकर राजा भैया ने कहा, बहुत ही प्रशंसनीय, यशस्वी हैं और उनके बहुत से निर्णय ऐसे रहे, जो वे ही ले सकते थे. इनके ये फैसले सराहनीय हैं. 

अमित शाह के साथ सीक्रेट मीटिंग पर राजा भैया ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा