Delhi Police Viral Video: दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों को लात मारने वाले सब इंस्पेक्टर के सस्पेंड कर दिया गया है. अब इस पर तेलंगाना के गोशामहल ने विधायक टी राजा सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, देश भर में 6 लाख मस्जिदों के बावजूद सड़क जाम करके नमाज अदा करना कौन सी समझदारी है? इस मामले में मेरा पूरा समर्थन दिल्ली पुलिस के साथ है. पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया है.


वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने किया सड़क जाम


यह घटना जुमे की नमाज के दौरान दोपहर करीब दो बजे इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास की है. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर कहा, अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है. शांति सेवा न्याय. पूरी शिद्दत से काम पर हैं."


कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए, जिसने नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों को लात मारी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह नफरत क्या है? यह व्यक्ति शायद मानवता के सिद्धांतों को नहीं समझता है."






पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया


डीसीपी नॉर्थ ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी पुलिस चौकी प्रभारी था और उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. डीसीपी की ओर से उस पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाने की बात कही गई. डीसीपी ने कहा, "उस इलाके में विरोध कर रहे लोगों से बात की. हमने उन्हें समझाया कि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की गई है."


इस घटना को लेकर दिल्ली कांग्रेस इकाई ने कहा, "बेहद शर्मनाक... सड़क पर नमाज अदा करते नमाजियों को दिल्ली पुलिस का जवान लात से मार रहा है. इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है."


ये भी पढ़ें: Congress Candidates List 2024: कांग्रेस ने जारी की पहली कैंडिडेट लिस्ट, राहुल गांधी का वायनाड से नाम फाइनल, सामने आए ये बड़े नाम