Mumbai Murder: मुंबई में एक और श्रद्धा जैसा हत्याकांड, लिव-इन पार्टनर का मर्डर, नहर के पास फेंका
Live-In Partner Murder: पीड़िता के परिवार ने उसके लिव-इन पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भी घटना के बाद से लापता था. परिवार ने कहा कि उसने गला दबाकर हत्या की है और बॉडी नहर में फेंक दी.
Mumbai Murder: राजस्थान की रहने वाली 27 साल की युवती का शव नवी मुंबई में शनिवार (17 दिसंबर) को मिला. उसकी पहचान उर्वी वैष्णव (Urvi Vaishnav) के रूप में हुई है, जो राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Boondi) की रहने वाली थी और पिछले 6 से 7 साल से एक होटल में वेटर (Waiter) का काम करती थी. उर्वी वैष्णव के परिजनों ने महिला के लिव-इन पार्टनर पर हत्या का आरोप लगाया है.
परिवार ने बताया कि उर्वी करीब 7 महीने पहले रियाज खान (Riyaz Khan) नाम के शख्स के संपर्क में आई थी और दोनों साथ रह रहे थे. उर्वी के दो भाई भी पास में ही रहते थे. 13 दिसंबर को रियाज ने उर्वी को होटल में छोड़ा और वह फिर कभी नहीं लौटी.
भाइयों ने संपर्क करने की कोशिश
उर्वी के भाइयों ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद था. इसके बाद उसके परिजनों ने नेरूल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 17 दिसंबर को उर्वी की लाश एक नहर के पास पड़ी मिली थी. लाश को नाना साहिब अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और बाद में उसके परिवार को सौंप दिया गया.
उर्वी के परिवार ने उसके लिव-इन पार्टनर रियाज पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भी घटना के बाद से दो दिन तक लापता था. परिवार ने कहा कि उसने उर्वी की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में शव को नहर में फेंक दिया. परिजनों ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए न्याय की मांग की है. बताया जाता है कि आरोपी पहले से ही शादी-शुदा था और युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी.
पुलिस का बयान
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना 12 दिसंबर 2022 की है. पुलिस को युवती का शव मिला था, इसके बाद पनवेल के पुलिस स्टेशन में मर्डर का केस दर्ज किया गया. नवी मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम ने केस की जांच की और कुछ सबूत भी इकट्ठा किए. पुलिस के मुताबिक आरोपी जिम ट्रेनर के तौर पर काम करता है. मुख्य आरोपी की जानकारी उसके साथी ने दी. हाल ही में दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस को लेकर पूरे देश में सनसनी फैल गई थी, उसमें भी लिव-इन पार्टनर वाला ऐंगल था.
ये भी पढ़ें:संसद में कोविड इफेक्ट: पीएम मोदी, स्पीकर और सांसद... सभी ने पहना मास्क, चीन मुद्दे पर विपक्ष का वॉकआउट