राजस्थान: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 मई से शुरू, देखें टाईम टेबल
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं 6 मई से शुरू करवाने की घोषणा की है. बोर्ड ने टाईम टेबल जारी कर दिया है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2021 के लिए 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं 6 मई से शुरू करवाने की घोषणा कर दी है. इसके लिए गुरुवार को बोर्ड ने टाईम टेबल जारी कर दिया है.
मंगलवार 25 मई तक चलेंगी परीक्षायें
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा डी.पी जारोली ने अनुसार सीनियर सैकण्डरी परीक्षायें गुरूवार 6 मई से प्रारम्भ होकर शनिवार 29 मई को समाप्त होंगी. सैकण्डरी परीक्षायें गुरूवार 06 मई से प्रारम्भ होकर मंगलवार 25 मई तक चलेंगी. सभी परीक्षाओं का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक रहेगा. बोर्ड परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.eduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है.
सैकेंडरी, प्रवेशिका और व्यावसायिक परिक्षाओं का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है
6 मई- अंग्रेजी
11 मई- हिंदी
15 मई- गणित
19 मई- विज्ञान
22 मई- तृतीय भाषा
27 मई- व्यवसायिक विषयों
सीनियर सैकेंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है
6 मई- दर्शनशास्त्र
7 मई- अंग्रेजी अनिवार्य
8 मई- अनिवार्य
10 मई- इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान
11 मई- मनोविज्ञान
12 मई- सूचना प्रोद्यागिती और प्रोग्रामिंग
13 मई- भूगोल, लेखाशास्त्र और भौतिक विज्ञान
15 मई- व्यावसायिक विषय
17 मई- गणित
18 मई- अर्थशास्त्र, शीघ्रलिपि, कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान
19 मई- शारीरिक शिक्षा
20 मई- राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान
21 मई- विभिन्न भाषा साहित्य, अंग्रेजी टंकण लिपि
22 मई- सामान्य विज्ञान, संगीत और वाद्य यंत्र
24 मई- चित्रकला
25 मई- समाज शास्त्र
26 मई- संस्कृत साहित्य
27 मई- हिंदी टंकण लिपि, अंग्रेजी साहित्य
28 मई- गृह विज्ञान
29 मई- लोक प्रशासन
यह भी पढ़ें.
एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा