जयपुर: राजस्थान में 27 जिलों की 17 सीटों पर हुए स्थानीय निकायों-जिला परिषद, पंचायत समिति, नगरपालिका के उपचुनावों में बीजेपी ने 13 सीटों पर जबकि कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की. राज्य के विभिन्न जिलों में स्थानीय निकायों की एक जिला परिषद की सीट, पंचायत समितियों की 17 सीटों और नगरपालिका परिषद की 9 सीटों पर उपचुनाव कराये गये थे. बीजेपी ने 11 पंचायत ​समितियों और नगरपालिका की दो सीटों पर जीत हासिल की है जबकि नगर पालिका की एक सीट पर एनसीपी ने जीत दर्ज की है.


पंचायत समिति और नगरपालिका की एक-एक सीट पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. विपक्षी कांग्रेस ने सवाई माधोपुर जिले में जिला परिषद की सीट(वार्ड 8) पर कब्जा बरकरार रखा है. कांग्रेस के उम्मीदवार लोकेश ने बीजेपी के अपने निकटतम ​प्रतिद्वंदी कमल को 358 वोटो से पराजित किया. विपक्षी कांग्रेस ने पंचायत समिति की 5 सीटों और नगरपालिका परिषद की पांच सीटों पर विजय हासिल की है.


स्थानीय निकाय के उपचुनावों के परिणामों पर बीजेपी के प्रदेश महासचिव भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोगों ने एक बार फिर से बीजेपी पर विश्वास व्यक्त किया है और पार्टी के 13 उम्मीदवारों ने उपचुनावों में जीत दर्ज की है. इस बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि शहरी मतदाताओं ने सत्ताधारी बीजेपी के विरुद्ध मतदान किया है. जनविरोधी योजनाओं के कारण लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है.