गर्भवती महिला के पति का आरोप- मुस्लिम होने की वजह से पत्नी का इलाज करने से अस्पताल ने किया मना, बच्चे की हुई मौत
राजस्थान में एक गर्भवती महिला को कथित रूप से जनाना अस्पताल, भरतपुर में उसके धर्म का हवाला देते हुए प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया.
नई दिल्ली: एक तरफ देश एकजुट होकर भयानक कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी खबरें भी आ रही है जिससे किसी भी भारतीय का मन दुखी हो जाए. ऐसी ही खबर राजस्थान से आई है. राजस्थान में एक गर्ववती महिला का इलाज करने से इसलिए कथित तौर पर मना कर दिया गया क्योंकि वह मुस्लिम थी.
समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान में एक गर्भवती महिला को कथित रूप से जनाना अस्पताल, भरतपुर में उसके धर्म का हवाला देते हुए प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया.
Rajasthan: A pregnant woman was allegedly denied admission into Janana Hospital, Bharatpur citing her religion.Her husband says,"hospital staff referred us to a hospital in Jaipur as we are Muslims.We didn't even cross Bharatpur, she delivered the child on the way&the baby died" pic.twitter.com/bv3oLsEbCM
— ANI (@ANI) April 5, 2020
पीड़ित महिला के पति का कहना है, "अस्पताल के कर्मचारियों ने हमें जयपुर के एक अस्पताल में जाने को कहा क्योंकि हम मुस्लिम हैं. हमने भरतपुर पार भी नहीं किया, उसने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया और बच्चा मर गया.''
Rajasthan: A pregnant woman was allegedly denied admission into Janana Hospital, Bharatpur citing her religion. Dr. Rupendra Jha, Principal, Janana Hospital, Bharatpur says, "I will able to say something once the investigation is done." pic.twitter.com/dqiIeiSWmf
— ANI (@ANI) April 5, 2020
वहीं इस पूरे मामले पर जनाना अस्पताल भरतपुर के डॉ रुपेंद्र झा का कहना है कि वह इस मामले पर कुछ भी तभी कहेंगे जब इस मामले की जांच होगी.