नई दिल्ली: एक तरफ देश एकजुट होकर भयानक कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी खबरें भी आ रही है जिससे किसी भी भारतीय का मन दुखी हो जाए. ऐसी ही खबर राजस्थान से आई है. राजस्थान में एक गर्ववती महिला का इलाज करने से इसलिए कथित तौर पर मना कर दिया गया क्योंकि वह मुस्लिम थी.


समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान में एक गर्भवती महिला को कथित रूप से जनाना अस्पताल, भरतपुर में उसके धर्म का हवाला देते हुए प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया.





पीड़ित महिला के पति का कहना है, "अस्पताल के कर्मचारियों ने हमें जयपुर के एक अस्पताल में जाने को कहा क्योंकि हम मुस्लिम हैं. हमने भरतपुर पार भी नहीं किया, उसने रास्ते में बच्चे को जन्म दिया और बच्चा मर गया.''





वहीं इस पूरे मामले पर जनाना अस्पताल भरतपुर के डॉ रुपेंद्र झा का कहना है कि वह इस मामले पर कुछ भी तभी कहेंगे जब इस मामले की जांच होगी.