कोटाः राजस्थान पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सोमवार को गंभीर रूप से घायल हो गया जब एक फरार 'अपराधी' के रिश्तेदारों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम फरार अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी.


गुमानपुरा पुलिस थाने के प्रभारी मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि कोटा के गुमानपुरा पुलिस थाने के एएसआई महेंद्र सिंह के सिर पर चोट आई है और उन्हें पांच टांके लगे हैं.


सिकरवाल ने बताया कि बूंदी जिले के तलेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरांदून गांव में पुलिस टीम पर फरार अपराधी मुकेश मीणा के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने लोहे की छड़ों और डंडों से हमला किया,


उन्होंने बताया कि मुकेश मीणा 2018 में जमीन की फर्जी बिक्री और जालसाजी के मामले में वांछित है.


सिख ड्राईवर पिटाई मामला: मुखर्जी नगर थाने का घेराव, भारी संख्या में फोर्स तैनात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट


दिल्ली में पुलिसवालों और एक ड्राइवर के बीच हुई 'खूनी झड़प' की क्या है सच्चाई? देखिए