(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अलवर में भगवान के खिलाफ टिप्पणी करना दलित युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने मंदिर में नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी
यह विवाद शुरू हुआ जब दलित युवक राजेश ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर लिखा कि क्या सिर्फ देश में पंडितों पर ही अत्याचार हुआ है, दलितों के साथ हो रहे अत्याचार क्यों नजर नहीं आते?
राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में एक दलित युवक का 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर कमेंट करना भारी पड़ गया. स्थानीय दबंगों ने राजेश नामक युवक को मंदिर में बुलाकर नाक रगड़वाई और माफी मंगवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस प्रशासन जांच में जुटी है.
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर युवक ने किया कमेंट
दरअसल, यह विवाद शुरू हुआ जब दलित युवक राजेश ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर लिखा कि क्या सिर्फ देश में पंडितों पर ही अत्याचार हुआ है, दलितों के साथ हो रहे अत्याचार क्यों नजर नहीं आते? राजेश का कहना है कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात आई, तो मैंने लिखा जय भीम फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए था. सोशल मीडिया पर चल रहे इस तरह की पोस्ट में एक तरफ जय श्री राम चल रहा था, तो दूसरी तरफ युवक ने राम और कृष्ण पर कमेंट्स किए और लिख दिया मैं नास्तिक हूं, मैं किसी धर्म या भगवान को नहीं मानता, मैं सिर्फ जय भीम को मानता हूं. इसी बात से खफा दूसरे गुट ने युवक को मंदिर में बुलाकर उससे नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
'लोगों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे, इसके लिए 2 बार माफी मांगी'
राजेश एक प्राइवेट बैंक में सीनियर सेल्स मैनेजर हैं. राजेश ने चार दिन पहले सोशल मीडिया पर दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कमेंट किया था, जिस पर गांव के ही लोगों ने विरोध जताया, जिस पर पीड़ित राजेश ने बताया कि लोगों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे उसके लिए मैंने दो बार माफी मांगी, लेकिन गांव के ही दो लोगों ने मुझे जबरन मंदिर में बुलाकर मुझसे माफी मंगवाई और नाक रगड़वाकर वीडियो बना लिया गया.
'...तो क्या देश में दलितों पर अत्याचार नहीं हो रहे'
पीड़ित युवक राजेश ने बताया कि मैंने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर कमेंट किया था और लिखा था कि जब दलितों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं, तो इसमें मूवी में पंडितों पर अत्याचार होने की बात सामने आई और लोग इसके पक्ष में आए, तो क्या देश में दलितों पर अत्याचार नहीं हो रहे. लोग उनके प्रति क्यों नहीं आते हैं, जिसको लेकर मैंने किसी की भावना को ठेस ना पहुंचे उसके लिए माफी मांगी थी.
वायरल वीडियो के आधार पर की जा रही जांच
पीड़ित राजेश ने बोला कि मैं आवेश में आ गया था और मैंने जय भीम मूवी को टैक्स फ्री करने की भी बात कही और जय श्री राम और जय कृष्ण के बारे में मैंने कमेंट किया और कहा कि मैं नास्तिक हूं मैं पूजा-पाठ में विश्वास नहीं रखता और मेरी पोस्ट पर लोग जय श्री राम, जय कृष्ण कमेंट्स करने लगते हैं, तो मैंने भी जय भीम लिख दिया, जिसके बाद गांव के लोगों को यह बात नागवार गुजरी और मेरे साथ इस तरह की घटना हुई. राजेश ने पुलिस थाने में देर रात मामला दर्ज कराया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और कौन-कौन दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले के वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
घटते Corona मामलों के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च से हट जाएंगे तमाम कोविड प्रतिबंध