एक तरफ भारत, पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी में है वहीं देश के अंदर कोरोना पर राजनीति जारी है. गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र और राजस्थान सरकार में जंग छिड़ गई है. राजस्थान सरकार ने कहा है कि उनके पास वैक्सीन की डोज खत्म हो गई है जबकि केंद्र का कहना है कि राजस्थान को जितनी वैक्सीन दी गई थी अभी उसका पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया है.


कोरोना वैक्सीन पर केंद्र और राजस्थान सरकार भिड़ीं


बता दें कि राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कहा कहना है कि केंद्र से मिली वैक्सीन खत्म हो गई है. इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार का कहना है कि राजस्थान को वैक्सीन के 37 लाख 61 हजार डोज दिए गए हैं. जबकि राजस्थान सरकार ने कहा कि 31 लाख 45 हजार 340 वैक्सीन की डोज मिली है . केंद्र सरकार का दावा है कि राजस्थान में 8 मार्च तक 24 लाख 28 हजार टीके लगाए गए. वहीं राजस्थान सरकार का कहना है कि 8 मार्च तक 23 लाख 26 हजार 975 वैक्सीन ही लगाई गई है.


सीएम गहलोत ने ट्वीट कर वैक्सीन का पूरा लेखा-जोखा दिया


वहीं इस पूरे विवाद में सीएम गहलोत भी कूद गए और ट्वीट कर उन्होंने वैक्सीन का पूरा लेखा जोखा दे डाला. गहलोत के दावे के मुताबिक केंद्र से वैक्सीन के 31 लाख 45 हजार 340 डोज मिले थे. जिसमें से  सेना को 2 लाख 15 हजार डोज दिए गए. जिसके बाद 29 लाख 30 हजार 160 डोज बचे.  इसमें से 8 मार्च तक 23 लाख 26 हजार 975 डोज दिए जा चुके हैं. 1 लाख 62 हजार 888 वैक्सीन खराब हो गई हैं. जिसके बाद राज्य में 8 मार्च को 4 लाख 40 हजार 297 वैक्सीन ही उपलब्ध थी.





सीएम गहलोत ने केंद्र से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की


सीएम ने कहा कि राज्य में हर रोज 2 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में 8 मार्च को सिर्फ दो दिन तक ही वैक्सीनेशन होगा. उसके बाद राजस्थान में पहली डोज देने का काम बंद हो जाएगा. बची हुई वैक्सीन को दूसरी डोज में ही लगाया जाएगा. राज्य सरकार के बार बार कहने पर केन्द्र ने जयपुर में 82 हजार और उदयपुर में 57 हजार वैक्सीन ही भेजी जो जरुरत के हिसाब से बेहद कम है गहलोत ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से अपील की है कि जल्दी ही वैक्सीन उपलब्ध कराएं और राजस्थान के बारे में गलत जानकारी ना दें.


ये भी पढ़ें


Bengal Elections: आज नामांकन करेंगी ममता, BJP उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी नंदीग्राम में करेंगे रोडशो


त्रिवेंद्र रावत की जगह उत्तराखंड का 9वां मुख्यमंत्री कौन? आज विधायक दल की बैठक, ये 4 नाम रेस में सबसे आगे