Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार शाम सेना के ट्रक में भीषण आग लग गई. घटना पिंडवाड़ा हाईवे की है जब सेना के ट्रक में अचानक आग लगी और उसमें रखे गोला बारूद में एक के बाद एक धमाके होने लगे. आर्मी के ट्रक में उस दौरान ड्राइवर समेत दो लोग मौजूद थे जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकला गया. 


ट्रक में धमाका होने के चलते तकरीबन 2 घंटे तक आग पर पूरी काबू पाया जा सका. यह घटना उदयपुर से 60 किलोमीटर दूर गोंडा में हुई. आग लगने की स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आ सका लेकिन आर्मी अधिकारियों के अनुसार तकनीकी खराबी आने से ट्रक में आग लगी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिंडवाड़ा की ओर से पांच वाहनों का काफिला उदयपुर आर्मी स्टेशन के लिए आ रहा था. उसी दौरान एक ट्रक में आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.


जिला प्रशासन ने बनाई घटना पर नजर


आर्मी स्टेशन आ रहे इन ट्रकों में गोला बारूद रखा था और आग लगने के बाद एक के बाद एक कई विस्फोट हुए जिनकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. सूचना मिलते ही दमकल के वाहन भी मौके के लिए रवाना हुए तो वहीं जिला प्रशासन ने भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी. 


आग पर काबू पाने तक हाईवे पर आवाजाही हुई बंद


करीब 7 थानों के थाना अधिकारियों को मौके पर स्थिति संभालने के लिए भेजा गया. हाईवे पर जैसे ही ट्रक में आग लगी उसके ठीक बाद आर्मी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. आर्मी की क्विक रिएक्शन टीम ने घटनास्थल के आधा किलोमीटर दूर तक के एरिया को सीज कर दिया और हाईवे पर आवाजाही बंद कर दी. हाईवे रोकने से दोनों और तकरीबन 10-10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. अधिकारियों की मानें तो ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ था, ऐसे में तकरीबन रात 8:45 पर आग पूरी तरह से काबू आने के बाद हाईवे को फिर से शुरू किया गया.


यह भी पढ़ें.


Gujarat Assembly Elections: गुजरात में आज थमेगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार, BJP-AAP-कांग्रेस खेलेंगी आखिरी दांव