Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर नई नीति बनाई जाएगी. इस बात का एलान राज्य के सीएम और शिक्षा मंत्री ने जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान किया. दरअसल शिक्षकों को संबोधित करने के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कई बार हमने सुना है कि ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं? उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये सही बात है या नहीं. इस पर वहां मौजूद शिक्षकों ने तेज़ आवाज़ में "हां" कह दिया. 


ट्रांसफर के लिए पैसे देने के सवाल पर शिक्षकों के हां कहने पर सीएम गहलोत ने कहा, "दुख की बात है कि शिक्षक को पैसे देकर ट्रांसफर करवाना पड़ता है. मैं समझता हूं कि कोई ऐसी पॉलिसी बन जाए ताकि आपको पता हो कि आपका ट्रांसफर होगा तो 2 साल लगेंगे ही लगेंगे. मुझे तीन साल लगेंगे, मुझे चार साल लगेंगे. सबको मालूम रहे कि न पैसे चलेंगे और न विधायक को आप तंगे करेंगे."


 






अशोक गहलोत के बाद शिक्षकों को संबोधित करने आए राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "निश्चित रूप से माननीय मुख्यमंत्री जी का जो इशारा था कि कहीं न कहीं जेब कट जाती है, वो मेरे और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षकों के ट्रासफर की नीति लागू कर के उसको बिल्कुल खत्म किया जाएगा."


 






सम्मान समारोह के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "पुरस्कृत शिक्षकों को हार्दिक बधाई. शिक्षक समाज निर्माता हैं, उनका आव्हान है कि वे बच्चों में बचपन से ही संस्कार डालें. शिक्षा के साथ संस्कार का बेहद महत्व है, बच्चों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से कभी दूर नही होने दें. कोविड-19 के कठिन समय में शिक्षकों का योगदान सराहनीय है."


Kartarpur Sahib Corridor Reopen: 17 नवंबर से दोबारा खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, अमित शाह ने कहा- बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को होगा फायदा


Purvanchal Expressway Launch: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की मिली सौगात, PM मोदी ने कहा- पहले UP में था माफियावाद... जानें 10 बड़ी बातें