राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम गहलोत बोले- जरूरत पड़ी तो पीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे
जयपुर के फेयरमाउंट होटल में शनिवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने ये बाते कहीं.
जयपुर: राजस्थान का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. कांग्रेस विधानसभा सत्र बुलाने की मांग कर रही है. इस बीच आज जयपुर के फेयरमाउंट होटल में कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो वे राष्ट्रपति भवन जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
उधर आज कांग्रेस ने राजस्थान में जिला मुख्यालयों के बाहर बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. राजधानी जयपुर और बीकानेर सहित दूसरे जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन किये जा रहे हैं.
विधानसभा सत्र को लेकर राहुल गांधी भी दे चुके हैं प्रतिक्रिया
राहुल गांधी भी ये कह चुके हैं कि राज्यपाल को राजस्थान में विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए. अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘’देश में संविधान और क़ानून का शासन है. सरकारें जनता के बहुमत से बनती और चलती हैं. राजस्थान सरकार गिराने का भाजपाई षड्यंत्र साफ़ है. ये राजस्थान के आठ करोड़ लोगों का अपमान है. राज्यपाल महोदय को विधान सभा सत्र बुलाना चाहिए ताकि सच्चाई देश के सामने आए.’’
अशोक गहलोत भी साध चुके हैं निशाना
बता दें कि कांग्रेस राज्य में विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग पर अड़ी हुई है. इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि राज्य में उल्टी गंगा बह रही है जहां सत्ता पक्ष खुद विधानसभा का सत्र बुलाना चाहता है और विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि हम तो इसकी मांग नहीं कर रहे. उन्होंने कहा था, ‘‘राज्यपाल हमारे संवैधानिक मुखिया हैं. मुझे यह कहते हुए संकोच नहीं है कि बिना ऊपर के दबाव के वह इस फैसले को रोक नहीं सकते थे क्योंकि राज्य कैबिनेट का जो फैसला होता है राज्यपाल उससे बंधे होते हैं.’’
राहुल गांधी का निशाना, कहा- श्रमिक ट्रेनों के जरिए सरकार ने आपदा को मुनाफे में बदला