बालोतरा: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस को झूठ का एटीएम बताते हुए कहा कि बीजेपी विकास का एटीएम है. बालोतरा में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,‘'कांग्रेसी सिर्फ बातें करना जानते है और झूठ का एटीएम है. बीजेपी विकास का एटीएम है जहां समस्या बताओ और वह उसका समाधान कर देती है. बीजेपी लोगों के बीच में रहने वाली पार्टी है.''


अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पहले राम मंदिर निर्माण पर अपना रुख स्पष्ट करे. उन्होंने कहा, ‘मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि बीजेपी चाहती है जहां श्री राम का जन्म हुआ था वहीं भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द बनाना चाहिए.’ बीजेपी का स्पष्ट मत है कि राम मंदिर वहीं बनना चाहिए.


फलौदी में शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सर्जिकल स्ट्राइक पर टिप्पणी करके देश के शहीदों का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सीमा की रक्षा कर रहे हर जवान को यह भरोसा है कि उसके पीछे सरकार खड़ी है. सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए बदला लेने की क्षमता लेने वाला अमेरिका व इस्राइल के बाद तीसरा देश बन गया है. उन्होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद जवानों का बदला लिया. राहुल गांधी बोल रहे थे कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिये हमने सर्जिकल स्ट्राइक की.आप देश के शहीदों का अपमान करते हो, आप में तो हिम्मत नहीं थी.'


अमित शाह के अनुसार,‘‘आज सीमा पर तैनात हर जवान के दिल में एक भरोसा है कि मेरी सरकार मेरे पीछे एक चट्टान की तरह खड़ी हैत’’ उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले उदयपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ‘सैन्य फैसले’ को भी ‘राजनीतिक संपत्ति’ बना दिया है जबकि यह काम तो पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार तीन बार कर चुकी थी.