नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई महिला नेताओं को खास तवज्जो दी गई है. कुछ घंटे पहले बीजेपी में शामिल हुई राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा को पीपल्दा से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं कांग्रेस के एक अन्य बागी कल्पना राजे को लाडपुरा से मैदान में उतारा गया है. कल्पना कांग्रेस के पूर्व सांसद इज्यराज सिंह की पत्नी हैं.
9 विधायकों के टिकट कटे
बीजेपी ने चौथी सूची में 9 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. इस सूची में विधानसभा में बीजेपी के उप सचेतक और सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़, राजपूत नेता और लाडपुरा विधायक भवानी सिंह राजावत सहित बीजेपी के नौ मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है. बीजेपी की सूची में जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर घनश्याम तिवाड़ी ने जीत दर्ज की थी. तिवाड़ी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ मनमुटाव के चलते बीजेपी छोड़ भारत वाहिनी पार्टी का गठन किया था. सूची में तीन मौजूदा विधायक सुजानगढ़ से खेमाराम मेघवाल, दौसा से शंकर शर्मा, और गंगापुर सिटी से मान सिंह गुर्जर को शामिल किया गया है.
ममता शर्मा अपने बेटे को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज थीं. उन्होंने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता शर्मा ने रविवार शाम मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की.
राजे से मुलाकात के बाद शर्मा ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी से मैं अपने पुत्र के लिये टिकट की मांग कर रही थी, लेकिन पार्टी के लिये अत्यधिक काम करने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इससे पार्टी की कार्यशैली से मेरी भावनाएं आहत हुईं और इसलिये मैंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया.'
राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, तीन उम्मीदवार बदले गए, 18 में 5 टिकट गठबंधन को
वहीं वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा, ''आज राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता श्रीमती ममता शर्मा, पूर्व IAS ओपी सैनी और राजेन्द्र भांबू जी के बीजेपी परिवार में शामिल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं. पूर्णतः विश्वस्त हूं कि आपके साथ आने से प्रदेश में संगठन को मजबूती मिलेगी.''
आपको बता दें कि बीजेपी ने अभी तक 194 उम्मीदवारों की घोषणा की है. राज्य में 200 सीटें हैं और इन सीटों पर सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने अब तक 199 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी बाकी बची एक सीट संभवत: समाजवादी पार्टी को दे.