जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ सांसद बेटे दुष्यंत सिंह, बहु निहारिका सिंह और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे. वसुंधरा ने ठीक 12.34 बजे तीन सेट में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र की पावन धरा से बीजेपी के विधायक प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. मेरे भाई-बहनों के स्नेह और उत्साह ने आज बता दिया है कि एक बार फिर यहां से विकास का कमल खिलकर ही रहेगा.
झालरापाटन सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. कांग्रेस ने इस सीट से मानवेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 8 उम्मीदवारों को जगह दी गई है. जबकि कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी की है. कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
नामांकन के बाद वसुंधरा ने कहा, ''नामांकन के दौरान मुझे आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में पधारे कार्यकर्ताओं और जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं. लोगों का प्यार दर्शाता है कि हम उनकी आकांक्षाओं और विकास की कसौटी पर खरे उतरे हैं. प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है और सुशासन का कमल खिला रहेगा.''
इससे पहले मुख्यमंत्री ने झालावाड़ के नाड़ी के बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत की कामना की. उन्होंने पूजा करते हुए फोटो के साथ ट्वीट कर कहा, ''यहां मैंने बालाजी महाराज से आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय और प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली की प्रार्थना की.''
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन से ही चुनाव लड़ती रही हैं. बीजेपी ने उन्हें इस बार भी मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है. हालांकि सचिन पालयट और अशोक गहलोत प्रबल दावेदार माने जाते रहे हैं. सात दिसंबर को होने वाले चुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है.
बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 8 नामों का ऐलान किया गया है. वहीं
राजस्थान: सचिन पायलट की उम्मीदवारी से टोंक सीट चर्चा में, पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर थी कांग्रेस
वसुंधरा राजे से बीजेपी के नेता नाराज रहे हैं. यही वजह है कि हाल के दिनों में कई सांसदों और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी. राजस्थान बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर बी कई नेता असंतुष्ट रहे हैं. पिछले दिनों बीजेपी सांसद हरीश मीणा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. राजस्थान बीजेपी के एक अन्य विधायक मानवेंद्र सिंह ने अक्टूबर में कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
मानवेंद्र सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं. दोनों ने वसुंधरा राजे को आड़े हाथों लिया. राज्य सरकार में मंत्री सुरेंद्र गोयल, नागौर से विधायक हबीबुर रहमान, बीजेपी के पूर्व महासचिव कुलदीप धनकड़ ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
राजस्थान चुनावः कांग्रेस ने भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपियों के बेटा-बेटी को दिया टिकट