जयपुरः राजस्थान चुनाव में मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी विवादों में घिरती नजर आ रही है. प्रदेश के नेता बीडी कल्ला का वीडियो सामने आया है जिसमें वह 'भारत माता की जय' के नारे को रोक कर 'सोनिया गांधी' और 'राहुल गांधी' की जय के नारे लगवा रहे हैं. वीडियो में बीकानेर के कांग्रेस नेता बीडी कल्ला और उनके समर्थक नजर आ रहे हैं. घटना रविवार रात की है. समर्थकों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाने शुरू किए जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ता के कान में कुछ कहा. जिसके बाद वह 'सोनिया गांधी जिंदाबाद' और 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे.


वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमति शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस नेता ''भारत माता की जय के नारे लगा रहे कार्यकर्ताओं को रोक कर सोनिया गांधी की जय'' के नारे लगाने को बोलते हैं.


अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए कि वो बार-बार अपनी वोटबैंक की राजनीति के लिए देश का अपमान करती है. यह कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता का एक और परिचायक है.''





वहीं इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा, ''बीडी कल्ला ने मुस्लिम इलाके में 'भारत माता की जय' नारा लगाने से अपने पार्टी नेता को रोक दिया. उन्होंने कहा कि अगर हम 'भारत माता की जय' के नारे लगाते हैं तो मुस्लिम हमे वोट नहीं देंगे. उन्होंने उनसे कहा कि भारत माता की जय बोलने के बजाए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अहमद पटेल जिंदाबाद के नारे लगाओ.''





कल्ला पांच बार बीकानेर से विधायक रहे हैं. इसके अलावे शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार भी पार्टी ने उन्हें बीकानेर पश्चिम से प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि राज्य में सभी 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को की जाएगी.


(एबीपी न्यूज इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है.)


सचिन पायलट ने टोंक सीट से भरा पर्चा, पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर थी कांग्रेस