नई दिल्ली: कांग्रेस ने देर रात राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 152 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. इसके मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा और राज्य पार्टी अध्यक्ष सचिन पायलट को टोंक विधानसभा से मैदान में उतारा गया है. ध्यान रहे कि पायलट और गहलोत मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि दोनों ही नेताओं ने साफ-साफ कहा है कि चुनाव बाद फैसला होगा. कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है.
बीजेपी के बागियों को टिकट
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी को नोखा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है. लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बागियों को भी साधने की खूब कोशिश हुई है. बुधवार को ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी से कांग्रेस में आए विधायक हबीबुर्रहमान को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है.
राजस्थान चुनावः कांग्रेस ने भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपियों के बेटा-बेटी को दिया टिकट
बीजेपी के बागियों को टिकट दिये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. उम्मीदवारों के एलान के साथ ही दिल्ली में नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
राजस्थान: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी कोई मुस्लिम चेहरा नहीं, मैदान में उतारे चार पैराशूट प्रत्याशी
पार्टी ने डिसकस थ्रो खिलाड़ी रही अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कृष्णा पुनिया को सादुलपुर सीट से मैदान में उतारा है. पुनिया 2010 राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण के अलावा दो बार एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीत चुकी हैं. पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने सूची जारी की.
राजस्थान चुनाव: JNU में कंडोम की संख्या बताने वाले बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा का टिकट कटा
200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है. नतीजों की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी. राज्य में फिलहाल बीजेपी सत्ता में है और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है.