नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद कहीं खुशी, कहीं गम जैसे हालात हैं. जिनके पसंदीदा उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया उन्होंने पटाखे फोड़ और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. वहीं जिन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है वे या तो चुप हैं या विरोध जता रहे हैं. देर रात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही राजस्थान से आये कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के आवास के बाहर अनशन पर बैठ गए जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
कर्तकर्ताओं का आरोप है कि पैसे लेकर टिकट बांटी गई है. कई सीटों पर पैराशूट (चुनाव से ठीक पहले दूसरी दलों से आए उम्मीदवार) कैंडिडेट को उतार दिया गया और सालों से काम कर रहे ज़मीनी कार्यकर्ता को दरकिनार कर दिया गया. नदबई, बसेड़ी, चुरू, भरतपुर समेत कई सीटों के कार्यकर्ता राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे और न मिल पाने पर वहीं धरने पर बैठ गए. पुलिस ने उन्हें हटने के लिए कहा और बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया.
कांग्रेस ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा है. बीजेपी से कांग्रेस में आए विधायक हबीबुर्रहमान को भी कांग्रेस ने टिकट दिया है. कांग्रेस की पहली सूची जारी होते ही टिकट पाने वाले उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. फतेहपुर, कोटा में उम्मीदवार समर्थकों ने पटाखे फोड़े और मिठाईयां बांटी.