राजस्थान चुनाव: PM मोदी ने की मतदान की अपील, लेकिन कई जगहों पर EVM नहीं दे रहे साथ
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुए मतदान में कई जगहों पर वोटरों को अलग-अलग तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ा. ज़्यादातर जगहों से EVM मशीनों को लेकर शिकायत सामने आ रही हैं.
जयपुर/नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में वोटरों का उत्साह बढ़ाने वाला एक ट्विट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, "राजस्थान में आज मतदान का दिन है. राज्य के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें." उनके इस ट्विट से पहले शुरू हुए मतदान में कई जगहों पर वोटरों को अलग-अलग तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ा.
बूंदी के छात्रपुरा बूथ पर मतदान में आई बाधा के बाद इसे रोक दिया गया और 40 मिनट बाद इसे फिर से शुरु किया गया. यहां पर ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान को रोका गया था. यही हाल डूंगरपुर आसपुर के म्याला का भी रहा जहां ईवीएम मशीन की वजह से मतदान में देरी हुई. यहां बीजेपी प्रत्याशी सहित आम मतदाताओं को भी इंतज़ार करना पड़ा.
राजस्थान में आज मतदान का दिन है। राज्य के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 7, 2018
सवाई माधोपुर के बामनवास विधानसभा क्षेत्र के पिपलाई में 20 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या 170 पर मतदान कर्मी समय पर वीवीपैट ईवीएम मशीनों को सेट नहीं कर सके. खंडार विधानसभा क्षेत्र के बरवाड़ा उपखंड में बूथ संख्या 67 पर करीब 30 मिनट देरी से मतदान हुआ शुरू हुआ. यहां भी मशीन में तकनीकी खराबी के चलते समय पर मतदान शुरू नहीं हो सका.
सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 223 पर 5 मिनट की देरी से मतदान हुआ शुरू हुआ. यहां मतदान कार्मी ईवीएम मशीन को समय पर सेट नहीं कर सके. भरतपुर के तो जिलेभर में ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं. भरतपुर, नदबई, कुम्हेर में कई बूथों पर ईवीएम मशीने खराब पाई गईं. मशीन खराब होने पर कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई.
कई मतदान केंद्रों पर करीब आधे घंटे के बाद हुआ मतदान शुरू हुआ. कोटा में कई जगहों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी के चलते देरी से वोटिंग शुरू हुई. एक घंटे में कोटा में 5.25 % मतदान हुआ है.
वैसे कई जगहों पर वोटिंग सामान्य रूप से शुरू हुई. विधानसभा चुनाव को लेकर नागौर जिले में मतदान की प्रक्रिया विधिवत रूप से शुरू हुई. नागौर ज़िले की 10 विधानसभा सीटों को लेकर वोटिंग जारी है. केंद्रीय उपभोक्ता राज्य मंत्री सी आर चौधरी ने अपने गांव धांधलास के पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और सशक्त लोकतंत्र को लेकर मतदाताओं से अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की.
मतदान को लेकर नागौर जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2504 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. मतदान का समय सुबह आठ से शाम पांच बजे तक रखा गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर निर्धारित मतदान केन्द्रों पर 23 लाख 71 हजार 1683 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे.
ये भी देखें
विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले जीत का सबसे सटीक अनुमान, देखिए सबसे बड़ा एग्जिट पोल