राजस्थान: भीलवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर छुट्टियों को लेकर हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि न मैंने छुट्टी ली, न सात दिन तक कहीं लापता रहा हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि मैं परिश्रम करने में कोई कमी नहीं रखूंगा. मेरी मेहनत में आपको कोई कमी नजर आती है? दिन-रात काम करता हूं या नहीं? आपने कभी सुना कि मैंने छुट्टी ली? आपने कभी सुना है कि मैं यहां टहलने चला गया. आपने कभी सुना कि मैं सात दिन खो गया? मैं अपना हिसाब दे रहा हूं.’’ बता दें कि राहुल गांधी ने 2015 में 60 दिन की छुट्टी ली थी और इस दौरान वे संसद सत्र में भी शामिल नहीं हुए थे. इसी को लेकर पीएम मोदी ने तंज कसा.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार मुझसे काम का हिसाब मांगती है. 60 साल बाद मुझे सेवा का मौका मिला है. आप मुझसे सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन आपकी सरकार तो नामदारों की सरकार थी. किसी ने आपसे सवाल पूछने की हिम्मत नहीं की. मै पूछ रहा हूं. मोदी पल-पल का हिसाब देता है.
इसके अलावा उन्होंने 26/11 के दर्दनाक हमले को याद करते हुए कहा कि आरोपियों को किसी भी किमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कांग्रेस की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब दिल्ली की सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी तब महाराष्ट्र में आतंकी हमले हुए. हमने आतंक के खिलाफ ऐसी मुहिम छेड़ रखी है कि वह कश्मीर से बाहर निकलने में भी डरते हैं.