राजपूत समाज के डिनर में झालावाड पहुंची वसुंधरा, मानवेन्द्र को बताया 'मेहमान'
राजस्थान के झलावाड़ में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बिना नाम लिए मानवेन्द्र सिंह को अपना मेहमान बताया. साथ ही उन्होंने जसवंत सिंह के लिए कहा कि बीजेपी ने उन्हें सब कुछ दिया फिर भी परिवार की अच्छी बातें राजनीति में खो जाती है.
जयपुर: राजस्थान के झलावाड़ में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार देर शाम राजपूत समाज के डिनर कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए मानवेन्द्र सिंह को अपना मेहमान बताया. साथ ही उन्होंने जसवंत सिंह के लिए कहा कि बीजेपी ने उन्हें सब कुछ दिया फिर भी परिवार की अच्छी बातें राजनीति में खो जाती है.
बता दें कि राजस्थान की झालरापाटन विधानसभा सीट जसवंत सिंह जसोल के पुत्र मानवेन्द्र सिंह के आने से हॉट सीट बन गयी है. ऐसे में राजपूत वोट बैंक जो बीजेपी का मजबुत वोट बैंक माना जाता है वो अब दूर होता जा रहा है. राजपूत वोट बैंक को बीजेपी के पक्ष में एकजुट करने पहुंची मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जसवंत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा, ''इसी बीजेपी और राजमाता ने उन्हें राज्यसभा में भेजा था. जोधपुर से वो हारे तो उसके बाद उन्हें चित्तौड़ भेजा जहां वह एक बार जीते. लेकिन जब वहां भी हार गए तो उन्हें दार्जलिंग भेजा.''
वसुंधरा राजे ने आगे कहा, ''जसवंत सिंह को मंत्री बनाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी. बीजेपी ने गलती की इतना सम्मान उन्हें दिया. परिवार की ये सभी अच्छी बातें राजनीति में खो जाती है और भूल जाते है कि क्या रिश्तें हुआ करते थे.'' उन्होंने आगे कहा कि जसवंत सिंह का अटल बिहारी वाजपेयी ओर भैरोसिंह शेखवात ने मिलकर राजनीति इतिहास बनाया था. वसुंधरा राजे ने आगे कहा कि बीजेपी ही है जिसने राजपूत समाज को सींचने का काम किया है.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को उतारकर इस मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. झालावाड़ की झालरापाटन सीट से वसुंधरा राजे साल 2003 से लगातार चुनाव जीत रही हैं, लेकिन इस बार उन्हें मानवेंद्र सिंह कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं. पूर्व भाजपा विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र ने इसी साल सितंबर महीने में भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ा है. बीजेपी का साथ छोड़ते हुए उन्होंने नारा दिया था, ''कमल का फूल, हमारी भूल.'