Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द बोले जाने पर गृहमंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, 'राजस्थान में मोदी जी को अपशब्द बोला गया है, जब-जब प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द बोला गया है तो जनता ने उसका जवाब दिया है. राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है'.
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा,'मैंने राजस्थान का दौरा किया है और मैं कहना चाहता हूं कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन रही है. जनता ने कांग्रेस की विदाई का मन बना लिया है. बीजेपी ने 1 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं से संपर्क किया है. परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का जो परिचय राजस्थान की सरकार ने किया है उससे हर कोई वाकिफ है.'
कांग्रेस ने नहीं दिए मेरे सवालों के जवाब
गृहमंत्री ने कहा, 'मैंने कांग्रेस से कई बार सवाल किया लेकिन आज तक जवाब नहीं मिला. मैंने पूछा, 'जब आपकी सरकार थी तो आपने राजस्थान के लिए क्या किया? लेकिन मुझको आज तक कोई जवाब नहीं मिला.'
कांग्रेस की सरकार जब केंद्र में थी तो उन्होंने सिर्फ दस साल मे दो लाख करोड़ रुपये राजस्थान को दिए जबकि बीजेपी ने 9 साल में 8 लाख 70 हजार करोड़ रुपए दिए हैं. गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि राजस्थान में अगर सबसे खराब हालत किसी की रही है तो वह महिलाओं और दलितों की रही है.
भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई लाल डायरी
लाल डायरी राजस्थान में भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है. लाल डायरी से गहलोत क्यों डरते है. सभी लोग राजस्थान सरकार से परेशान है. अशोक गहलोत ने राजस्थान का बंटाघार किया है. अशोक गहलोत का एक ही एजेंडा वैभव गहलोत को सीएम बनना. गहलोत की खुद की गांरटी नहीं है वह दूसरों को क्या गारंटी देंगें?
वोट बैंक की राजनीति के कारण दंगाईयों पर कारवाई नहीं होती है. राजस्थान सरकार में काम का हिसाब नहीं मिलता है. राजस्थान में पिछले 5 साल में महिला और दलित की स्थिति खराब है. राजस्थान के 5 करोड लोगों को किसान सम्मान निधी मिल रही है. मैं 6 महीने से राजस्थान लगातार घूम रहा हूं.
ये भी पढ़ें: DeepFake Row: डीपफेक को लेकर केंद्र सरकार सख्त, जल्द ला सकती है नियम, अश्विनी वैष्णव ने बताया लोकतंत्र के लिए खतरा