Rajasthan Assembly Elections 2024: राजस्थान में विधानसभा चुनाव बेहद करीब हैं. ऐसे में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी अब राज्य सरकार के खिलाफ हर एक मुद्दा विधानसभा में उठाने के लिए रणनीति तैयार कर चुकी है. 


विपक्षी दल बीजेपी ने सत्ताधारी कांग्रेस के खिलाफ 'नहीं सहेगा राजस्थान' कैम्पेन शुरू किया है. इसके तहत बीजेपी अगले एक महीने तक बीजेपी को तमाम मुद्दों पर घेरेगी. इसमें महिला, पेपर लीक, भ्रष्टाचार से लेकर अपराध के बढ़ते मामलों को मुद्दा बनाया जाएगा. 


कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी की योजना 


1. बीजेपी महासचिव अरुण सिंह के मुताबिक जुलाई महीने में राजस्थान में बीजेपी जमीनी स्तर पर सात कार्यक्रम करेगी, जिसके जरिए अशोक गहलोत सरकार को घेरा जाएगा. 


2. बीजेपी 21-22 जुलाई को राजस्थान की विधानसभा में एफआईआर कैंप लगाएगी. इस कैंप में सांसद और विधायक हर पीड़ित से शिकायत लेकर इसकी चार्जशीट तैयार करेंगे. ये वो लोग होंगे जिनकी शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की है. 


3. वहीं, 18 से 24 जुलाई तक हर पंचायत में किसान पंचायत लगाई जाएगी. इसे 'चलो जयपुर' का नारा दिया जाएगा. 1 अगस्त को जयपुर में 'महा घेराव' रैली होगी. इस रैली में पांच लाख लोग जुटाने की योजना है. 


4. 26 और 27 जुलाई को पेपर लीक और महिलाओं पर अत्याचार के ख़िलाफ हर विधानसभा महिलाओं की तरफ से 'थाली नाद' का आयोजन होगा. इसके अलावा 25 जुलाई को किसान 'माटी तिलक' और 28 जुलाई को 'मसाल जूलूस' निकाला जाएगा. 


चुनावों तक माहौल गर्म रखने की कोशिश


बीजेपी की कोशिश है कि गहलोत सरकार के खिलाफ चुनावों तक माहौल को गरम करके ही रखा जाए. जनता की आवाज बनकर बीजेपी अब कांग्रेस के खिलाफ ये मुहिम शुरू करेगी. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर और भी योजनाएं बनाई जाएंगी. 


ये भी पढ़ें: 


प्रियंका, नीतीश, ममता या केजरीवाल...राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने पर विपक्ष को किसे आगे करना चाहिए? सी वोटर सर्वे में हुआ खुलासा