Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस आज फाइनल करेगी 65 उम्मीदवारों के नाम, गहलोत के कई बागियों को मिल सकता है टिकट
Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बचे हुए उम्मीदवारों के नाम का आज ऐलान कर देगी. गौरतलब है कि राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.
Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने मंगलवार (31 अक्टूबर 2023) को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करेगी. बीते दिन देर रात हुई इस मीटिंग में करीब 65 उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल हो गये हैं जिनका ऐलान आज शाम तक कर दिए जाने की संभावना है.
नामों पर चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने की परंपरा इस बार बदलेगी और एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. खरगे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कई अन्य नेता शामिल हुए.
क्या गहलोत के बागियों को भी मिलेगा टिकट?
सीईसी की बैठक के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेता दावा कर रहे हैं कि वह बचे हुए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान मंगलवार को कर देंगे. ऐसे में बड़ा सवाल पूछा जा रहा है कि क्या कांग्रेस आलाकमान गहलोत के बागियों पर मेहरबान होगा? इसका जवाब भी सीएम गहलोत के दो हफ्ते पहले हुई उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ढूंढ़ा जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था,'जिन लोगों (सचिन पायलट) ने 2019 में ऐसा किया था उनके भी टिकट नहीं काटे गये हैं, हम सब साथ काम कर रहे हैं.'
ऐसे में कहा जा रहा है कि पायलट के खेमे को अगर टिकट मिलता है तो गहलोत के खेमे के लोगों के टिकट कटने के आसार बिल्कुल कम हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले खरगे?
मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस बार राजस्थान में बदलेगी रीत, जनता की राहत और खुशहाली की होगी जीत! स्वास्थ्य बीमा, किफ़ायती सिलेंडर और उन्नत किसान, महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी और युवाओं का उत्थान! कांग्रेस को फिर से चुनेगा राजस्थानलो कहित की योजनाओं का होगा सम्मान.