ED Raids: बेटे वैभव गहलोत ही नहीं, सीएम अशोक गहलोत के इन करीबियों पर भी है केंद्रीय जांच एजेंसियों की नजर
ED Action in Rajasthan: ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर छापेमारी की.
ED Raid in Rajasthan: राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कई करीबियों के यहां छापेमारी की. इनमें राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला शामिल हैं. साथ ही ईडी ने सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन जारी किया.
ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम गहलोत और कांग्रेस ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने हार के डर से केंद्रीय एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि भ्रष्टाचार की जांच से डर क्यों है? दरअसल, दिसंबर 2018 में अशोक गहलोत के सत्ता में आने के बाद से उनके पांच करीबियों पर ईडी या फिर आईटी की ओर कार्रवाई की जा रही है.
अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत
ईडी ने वैभव गहलोत को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने उन्हें विदेशी मुद्रा उल्लंघन (फेमा) के तहत समन जारी किया है. जुलाई 2020 में वैभव गहलोत जांच के दायरे में आए, जब आईटी ने मयंक शर्मा एंटरप्राइजेज (एमएसई) और ओम कोठारी ग्रुप के नौ ऑफिस की तलाशी ली.
एमएसई मार्च 2011 में वैभव की कंपनी सनलाइट कार रेंटल्स प्राइवेट लिमिटेड में आधे शेयर हासिल कर 31 मार्च 2016 तक इसके शेयरधारक बने रहे. एमएसई जयपुर में कई लक्जरी होटल चलाता है. मयंक शर्मा ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर भी हैं, जिस पर ईडी ने भी छापा मारा था. यहां वैभव गहलोत कथित तौर पर एक बार कार्यरत थे.
सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से शिकायत दर्ज कराने पर फोन टैप को लेकर एफआईआर की गई थी. जिसमें लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस ने कई बार समन जारी किया. अब तक वह पांच बार दिल्ली पुलिस के सामने पेश हो चुके हैं. मामला अभी दिल्ली हाई कोर्ट में है. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि फोन टैप मामले में लोकेश शर्मा का हाथ था.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
ईडी ने गुरुवार को राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह के आवास पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामले को लेकर उनके यहां छापेमारी की गई.
राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी
मंत्री महेश जोशी को सीएम गहलोत का करीबी माना जाता है. साल 2021 में उन्हें गजेंद्र सिंह शेखावत की एफआईआर के संबंध में दिल्ली पुलिस ने तलब किया था. वहीं 2022 में उनके बेटे रोहित के खिलाफ कथित रेप के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.
अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत
सीएम अशोक गहलोत के भाई के जोधपुर स्थित आवास पर सीबीआई ने 17 जुलाई 2022 को छापा मारा था. वहीं उर्वरक निर्यात घोटाला मामले में ईडी ने भी उनेक यहां छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पीएम मोदी का शरद पवार पर निशाना, 'यहां के एक कृषि मंत्री थे, लेकिन...'