Assembly Election Results: कन्हैयालाल हत्याकांड के चलते चर्चा में रही उदयपुर सीट, जानिए कांग्रेस-बीजेपी का क्या है यहां हाल
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान के उदयपुर की आठ विधानसभा सीटों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों से जानिए इन सीटों पर अभी क्या हाल है.
Rajasthan Assembly Election Results: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा हुई. इन्हीं में से एक सीट है उदयपुर, जो कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद सबसे ज्यादा चर्चित सीट बन गई. राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान भी कन्हैयालाल का मुद्दा खूब उठा था. उदयपुर संसदीय क्षेत्र के भीतर आठ विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें गोगुंदा, झाड़ोल, उदयपुर, खैरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, मावली, वल्लभनगर और सलूंबर शामिल हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, उदयपुर की आठ विधानसभा सीटों में से सात पर बीजेपी आगे चल रही है. इसमें से एक सीट पर भारतीय ट्राइबल पार्टी का उम्मीदवार आगे चल रहा है. हैरानी वाली बात ये है कि कांग्रेस इन आठ में से किसी एक सीट पर भी आगे नहीं चल रही है. राजस्थान में जब-जब बीजेपी नेताओं ने चुनाव प्रचार किया, तब-तब उन्होंने कन्हैयालाल के मुद्दे को उठाया. पिछले साल उदयपुर में ही उनकी दुकान के भीतर ही कन्हैयालाल की हत्या हुई थी.
क्या है उदयपुर की आठ सीटों का हाल?
- गोगुंदा सीट से बीजेपी के प्रताप लाल भील 4929 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां 9 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है.
- झाड़ोल सीट से बीजेपी के बाबू लाल खराड़ी 15957 वोटों से आगे हैं. इस सीट पर अब तक 14 राउंड काउंटिंग हो चुकी है.
- उदयपुर सीट से बीजेपी के ताराचंद जैन 24603 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां 13 राउंड काउंटिंग हुई है.
- खैरवाड़ा से भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रवीण कुमार परमार महज 95 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार से आगे हैं. इस सीट पर 12 राउंड हुई है.
- उदयपुर ग्रामीण से बीजेपी के फूल सिंह मीणा 22444 वोटों के बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 10 राउंड काउंटिंग हुई है.
- मावली से बीजेपी के कृष्णगोपाल पालीवाल 478 वोटों से आगे हैं. यहां काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां 11 राउंड काउंटिंग हुई है.
- वल्लभनगर से बीजेपी के उदयलाल डांगी 15049 वोटों से सबसे आगे हैं. वह धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रहे हैं. यहां 14 राउंड काउंटिंग हुई है.
- सलूंबर सीट से बीजेपी के अमृतलाल मीणा बढ़त बनाए हुए हैं. वह 16 राउंड काउंटिंग के बाद सबसे आगे चल रहे हैं. (ये आंकड़े दोपहर 2 बजे तक पर आधारित हैं.)
यह भी पढ़ें: तिजारा सीट: बाबा बालकनाथ ने हजारों वोटों से लहराया भगवा, जानें कौन हैं इमरान खान, जिनसे हुई राजस्थान के योगी की टक्कर