'बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं, पीएम मोदी धर्म के नाम पर लोगों को भड़का रहे', अशोक गहलोत ने क्यों कही ये बात?
Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में इस महीने के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बार यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है.
Rajasthan Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार (10 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदयपुर में दिए बयान पर आपत्ति जताई. पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस सरकार राजस्थान को बर्बाद कर देगी. इस पर अशोक गहलोत ने कहा है कि पीएम मोदी धर्म के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं. उदयपुर में हुए कन्हैया लाल मामले में प्रधानमंत्री को सही चीज मालूम नहीं है. वह जुमलेबाजी कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान का माहौल हम लोगों के फेवर में हैं. हमारी योजनाओं की चर्चा देशभर में हो रही है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी के आरोप में कोई दम नहीं है. राजस्थान में इस महीने के चौथे हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राजस्थान के लोग 25 नवंबर को वोट डालने वाले हैं, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही टक्कर देखने को मिलने वाली है.
पीएम मोदी ने क्या कहा था, जिस पर गहलोत हुए नाराज?
प्रधानमंत्री मोदी ने उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'यहां पर कांग्रेस की सरकार है, जिसकी वजह से पीएफआई जैसे आतंकी संगठन बेझिझक रैलियां निकाल रहे हैं. आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाली कांग्रेस सरकार राजस्थान को बर्बाद कर देगी.' उन्होंने कहा, 'क्या हम राजस्थान को बर्बाद होने देंगे? राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों से गरीबों के विस्थापन की खबर आ रही है. अगर कांग्रेस सरकार रहती है, तो ये और भी ज्यादा बढ़ने वाला है.'
अशोक गहलोत ने क्या कहा?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, 'पीएम को किसी ने गुमराह किया है या फिर उन्हें सही ढंग से ब्रीफ नहीं किया गया है. उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह लोकतंत्र में आपत्तिजनक है. पीएम या तो राजस्थान के माहौल की वजह से नर्वस हैं और इस तरह के बयान दे रहे हैं.'
कन्हैया लाल हत्या को लेकर सीएम ने कहा, 'बीजेपी के लोगों ने ही कन्हैया लाल की हत्या की थी. हमने दो घंटे भीतर ही कन्हैया लाल के हत्यारों को पकड़ लिया था. लेकिन फिर भी एनआईए ने उसी दिन केस अपने हाथ में ले लिया. मगर हमने इस पर आपत्ति नहीं जताई.' उन्होंने कहा, 'अब एनआईए को आगे आकर बताना चाहिए कि केस में क्या हुआ है. मैं पीएम से गुजारिश करता हूं कि वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करें. हम विचारधारा को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसे इतने तक ही रहने दें.'
यह भी पढ़ें: 'BJP वसुंधरा राजे को न दे सजा', राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने क्यों कहा ऐसा?