Rajasthan Result 2023: राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने बड़ी जानकारी दी है. एबीपी न्यूज से बातचीत में सीपी जोशी ने कहा कि, “जीत के बाद अब तक 80-90 विधायक मुझसे मिल चुके हैं. यहां सबकुछ ठीक है. वसुंधरा राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, वे शीर्ष नेतृत्व को शुभकामना देने के लिए दिल्ली गई हैं. ये एक स्वाभाविक प्रक्रिया है.
उन्होंने कहा, अभी तक किसी विधायक को जयपुर आने के लिए फोन नहीं किया गया है. शीर्ष नेतृत्व जो करेगा, प्रदेश हित में करेगा. पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है. जीत के बाद विधायक देव दर्शन के लिए जा रहे हैं फिर प्रदेश कार्यालय आ रहे हैं.
वसुंधरा को दिल्ली किया गया है तलब
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पहुंची राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को 3:30 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से तलब किया गया है. वह नड्डा के घर पर जाकर मुलाकात करेंगी.
बुधवार को किया था शक्ति प्रदर्शन!
दिल्ली आने से पहले बुधवार (6 दिसंबर) को वसुंधरा राजे ने जयपुर में दो दिन में 40 विधायकों से मुलाकात की थी. राजनीति के कुछ जानकारों ने इसे वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन बताया था. इसके बाद बीजेपी आलाकमान ने उन्हें फोन किया था. सूत्रों के अनुसार, फोन पर वसुंधरा से जयपुर में विधायकों के साथ हुई मीटिंग के बारे में सवाल पूछे गए. इस पर वसुंधरा ने कहा कि, उन्हें पार्टी की लाइन और अनुशासन के बारे में पता है और वो पार्टी अनुशासन का पालन करती हैं. वह पार्टी के खिलाफ कुछ भी नहीं करेंगी.
सीएम चुनने के लिए लगातार हो रही बैठक
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम चुनना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो गया है. बुधवार शाम में इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य जेपी नड्डा के बीच कई घंटे की बैठक भी चली थी, लेकिन मुख्यमंत्री का नाम फाइनल नहीं हो पया.
ये भी पढ़ें
Animal: रणबीर कपूर संग इंटीमेट सीन कर छाई Tripti Dimri, बोलीं- 'मजा आया, आगे भी मैं करना चाहूंगी'