Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम राजस्थान मॉडल से घबरा गए हैं और बीजेपी मुद्दाविहीन है. कांग्रेस काम के सहारे है जबकि बीजेपी ईडी और ध्रुवीकरण के सहारे है. जयराम रमेश ने आगे कहा कि पीएम हमेशा गुजरात मॉडल की बात करते हैं, लेकिन हम कह सकते हैं कि पिछले पांच सालों में राजस्थान मॉडल भी आया है. 


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना एक क्रांतिकारी कदम है. बीजेपी पर हमला करते हुए जयराम ने कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति काम नहीं करेगी, कर्नाटक में ही जनता ने ऐसी राजनीति को नकार दिया है. पिछले पांच साल में राजस्थान मॉडल बना है, इसी से पीएम मोदी घबराए हुए हैं. इसी वजह से बार बार ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल होता है. 


'पीएम घबराए हुए हैं इसलिए आरोप लगा रहे'
जयराम रमेश ने कहा कि पीएम के प्रचार में थकावट दिखाई देती है, घबराए हुए हैं इसलिए राजस्थान सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगा रहे हैं. ये सब आरोप बेबुनियाद हैं. महिलाओं पर अत्याचार में एमपी नंबर वन पर है, बीजेपी राजस्थान को लेकर गलत प्रचार करती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर कर्नाटक चुनाव में देखने को मिला. वैसा ही असर मौजूदा चुनावी राज्यों मे दिख रहा है. कांग्रेस अपने काम पर और आगे के वादों पर वोट मांग रही है. बीजेपी का पहला हथियार ईडी, सीबीआई है और दूसरा हथियार ध्रुवीकरण है. पीएम बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. उदयपुर में चार घंटे में मगरमच्छ पकड़ा गया जो बीजेपी कार्यकर्ता निकला. लोग अब इन बातों में नहीं आएंगे, लोग सब समझ गए हैं.


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे कहा कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. एमपी में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद वो यहीं जुट जाएंगे. 15 तारीख के बाद राहुल राजस्थान और तेलंगाना में लग जाएंगे. भारत जोड़ो के वक्त राहुल गांधी ने लंबा वक्त राजस्थान में गुजारा है. राहुल गांधी एमपी और छत्तीसगढ़ में व्यस्त हैं. 15 नवंबर के बाद राहुल गांधी, खरगे, प्रियंका गांधी राजस्थान में प्रचार करेंगे. साल भर पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने यहां 16 दिन बिताए थे. बीजेपी के पास कहने को कुछ नहीं है इसलिए ऐसी बातें कर रही है. 


जयराम रमेश ने कहा कि हम अपनी सरकार के काम पर वोट मांग रहे हैं. चुनाव चेहरों का ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं होता पार्टियों के बीच होता. विधायक और आलाकमान मिल कर सीएम चुनते हैं. जयराम रमेश ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी सवाल उठाती है लेकिन राजस्थान सरकार ने एफआईआर को अनिवार्य किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी होती है. सजा दिलाने में राजस्थान नंबर एक पर है. ऐसी घटनाओं की निंदा करनी चाहिए. लेकिन बीजेपी के नेता ऐसा जताते हैं कि गुजरात, एमपी, यूपी में ऐसी घटना नहीं होती. बीजेपी नेता किस हैसियत से ये मुद्दा उठाते हैं? ऐसी घटना को राजनीतिक मुद्दा बनाना बताता है कि बीजेपी मुद्दाविहीन है.


यह भी पढ़ें:-


ED Power: केंद्रीय एजेंसियों को कार्रवाई करने से नहीं रोक सकता चुनाव आयोग, जाने क्यों चुनाव के समय भी सीमित हैं आयोग की ये शक्तियां