राजस्थानः विधानसभा में गूंजा फिल्म छपाक के टैक्स फ्री होने का मुद्दा, बीजेपी ने प्रश्नकाल का किया वॉकआउट
विधायक शंकर सिंह रावत ने इस पर पूरक प्रश्न पूछा और कहा कि फिल्म की नायिका क्या वही दीपिका पादुकोण हैं, जो जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के पास गई थीं? इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि आप पूरक प्रश्न केवल सवाल के संबंध में ही पूछ सकते हैं.
जयपुरः राजस्थान में पिछले दिनो टैक्स फ्री की गई दीपिका पादुकोण की फ़िल्म छपाक का मुद्दा विधानसभा में खूब गूंजा. फिल्म को टैक्स फ्री करने को लेकर प्रश्न काल में पूछे गए सवाल को लेकर सदन में इतना हंगामा हुआ कि बीजेपी ने कार्यवाही का बायकॉट तक कर दिया. सदन में आज प्रश्नकाल का पहला सवाल बीजेपी के शंकर सिंह रावत ने पूछा कि क्या छपाक फ़िल्म को राजस्थान में कर मुक्त किया गया और यदि ऐसा किया गया तो प्रदेश को राजस्व का कितना नुक़सान हुआ?
इस सवाल के जवाब पर प्रदेश में मंत्री शांति धारीवाल जवाब देने को खड़े हुए. मंत्री धारीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि छह महीने के लिए फिल्म को कर मुक्त किया गया है. यह सरकार का नीतिगत निर्णय है. धारीवाल ने कहा कि एसिड अटैक सरवाइवर पर बनी फिल्म है. जिसमें वह महिला अटैक के बाद भी हिम्मत नहीं हारती और एनजीओ चलाती है. इसके माध्यम से नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलता है.
नेता प्रतिपक्ष को नहीं मिली प्रश्न पूछने की इजाजत
विधायक शंकर सिंह रावत ने इस पर पूरक प्रश्न पूछा और कहा कि फिल्म की नायिका क्या वही दीपिका पादुकोण हैं, जो जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के पास गई थीं? इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि आप पूरक प्रश्न केवल सवाल के संबंध में ही पूछ सकते हैं. इस पर बीजेपी विधायकों की ओर से हंगामा शुरू हो गया.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी अपनी ओर से सवाल पूछना चाहा तो विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने इसकी अनुमति नहीं दी. अध्यक्ष ने कहा कि केवल सवाल के संबंध में ही पूरक प्रश्न पूछा जाए.
बीजेपी ने किया वॉकआउट
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने गुलाबचंद कटारिया को कहा कि आप कौन सी परंपरा निभा रहे हैं. आप बोलते जा रहे हैं. इस पर बीजेपी विधायकों ने सदन में 'दादागिरी नहीं चलेगी' के नारे लगाने शुरू कर दिए. हंगामे के बीच बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया और पूरे प्रश्नकाल में सदन से बाहर ही रहे.
राजस्थानः भीलवाड़ा में बस और बोलेरो की टक्कर, 9 की मौत 15 लोग घायल