Woman Burnt After Rape: अनुसूचित जाति की महिला के साथ किया दुष्कर्म, फिर केमिकल डाल लगाई आग, आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan SC Woman Rape: राजस्थान के बाड़मेर में एक शख्स ने अनुसूचित जाति की 44 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसे आग लगा दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
Rajasthan SC Woman Rape: राजस्थान के बाड़मेर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति की महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया और फिर उसे जिंदा जला दिया गया. पीड़िता को बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच कर रही है.
यह घटना पचपदरा थाना क्षेत्र के बागुंडी गांव की है जहां गुरुवार (6 अप्रैल) को एक शख्स ने अनुसूचित जाति की 44 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद केमिकल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक आग में झुलसने के कारण महिला का शरीर 50 प्रतिशत तक जल गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ बयान दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस और परिजनों के बीच झड़प
पीड़िता ने बताया कि 30 वर्षीय शकूर खान जबरन उसके घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद जब उसे लगा कि महिला उसकी पोल खोल देगी तो उसने उसपर थिनर डाल दिया और उसे आग लगाकर फरार हो गया. दूसरी तरफ महिला के परिजनों ने पुलिस पर मामला दर्ज करने के लिए तैयार न होने का आरोप लगाया है. इसे लेकर अनुसूचित जाति के सदस्यों ने थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और शकूर खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.