Rajasthan News: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में राजस्थान में हैरतअंगेज का मामला सामने आया है, जहां मां की ममता शर्मसार हो गई. बाड़मेर जिले में इसी ठंड में एक मां ने अपनी 15 घंटे पहले पैदा हुई नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया जिसके बाद उसे चार दोस्तों ने बचाया.
जानकारी के मुताबिक, मां के बच्ची को फेंक जाने के बाद उस जगह से थोड़ी देर बाद चार दोस्त टहलते हुए निकल रहे थे तब उन्होंने बच्ची को देखा, जिसके बाद दोस्तों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मामला बाड़मेर जिले में बालोतरा कस्बे का है. डॉक्टरों ने बताया कि देर तक ठंड में रहने के कारण बच्ची को सर्दी हो गई है. हालांकि अब उसकी जान को कोई खतरा नहीं है और उसे वार्मर में रखा गया है.
झाड़ियों में पैकेट में पड़ी थी बच्ची
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस नवजात के मां बाप की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक कस्बे में रहने वाले दोस्त मुकेश कुमार, मांगीलाल, प्रकाश कुमार और राजू रोज टहलने के लिए जाते हैं, सोमवार की सुबह भी वह टहलने के लिए निकले थे.
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह जैसे ही रेलवे स्टेशन के रास्ते आगे बढ़े तो उन्हें कंटीली झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज आई. जिसके बाद चारों दोस्तों ने जाकर देखा तो वहां झाड़ियों में एक पैकेट में बच्ची पड़ी थी. दोस्तों ने तुरंत पैकेट खोलकर बच्ची को बाहर निकालकर और अपने कपड़े ओढ़ाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची जब अस्पताल आई थी, तब उसकी हालात नाजुक थी. कड़ाके की सर्दी के कारण बच्ची का शरीर एक दम ठंडा था. तुरंत उसकी नब्ज देखकर उसे वार्मर में रखा गया. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: ICICI Loan Case: चंदा कोचर और पति दीपक को मिली जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- 'कानून के मुताबिक गिरफ्तारी नहीं'