Bharat Jodo Yatra In Rajasthan: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब राजस्थान में है. यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने बच्चों से बात की और रास्ते में एक ढाबे पर चाय की चुस्कियां लीं. कांग्रेस शासित राजस्थान में पार्टी नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा सोमवार सुबह शुरू हुई. इसमें राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी दिखे.
यात्रा का सोमवार को 89वां दिन था. इसकी शुरुआत राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र झालरापाटन के काली तलाई से हुई. राहुल गांधी ने सुबह 6.10 बजे यात्रा शुरू की, उस समय तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था. राहुल ने आधी बाजू की टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज के साथ ट्राउजर (पायजामा) पहनकर आराम से चल रहे थे. जबकि अन्य नेता और कार्यकर्ता जैकेट में नजर आए.
राहुल के साथ यात्रा में नजर आए प्रमुख नेता
राहुल गांधी के साथ आने वाले अन्य प्रमुख नोताओं में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी शामिल थे.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लगभग आधा दर्जन बच्चों के साथ बातचीत की और यात्रा में भाग लेने वाले लोगों की और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. उन्होंने एक ढाबे पर सुबह की चाय पी.
पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की हालत बिगड़ी
यात्रा में पूर्व सांसद रघुवीर मीणा को बेचैनी महसूस हुई और उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल झालावाड़ ले जाया गया. लगभग 14 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पदयात्रा बाली बोरदा चौराहा पर रुकी. यात्रा लंच ब्रेक के बाद दोपहर 3.30 बजे नाहरड़ी क्षेत्र से फिर शुरू होगी. गांधी का शाम को चंद्रभागा चौराहा में नुक्कड़ सभा करने का कार्यक्रम है. रात्रि विश्राम आज झालावाड़ के खेल परिसर में किया जाएगा.
भारत जोड़ो यात्रा का शौर्य की माटी को प्रणाम
भारत जोड़ो यात्रा ने रविवार शाम मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश किया था. यात्रा के राजस्थान चरण की शुरुआत पर कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'कदमों की धीमी न चाल हो, राजस्थान में कुछ ऐसा कमाल हो.भारत जोड़ो यात्रा शौर्य की माटी को प्रणाम कर चुकी है. इतिहास की भूमि राजस्थान एक बार फिर इतिहास रचेगी.'
राहुल गांधी किसानों के साथ करेंगे संवाद
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आठ सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा पहली बार किसी कांग्रेस शासित राज्य में पहुंची है. 21 दिसंबर को हरियाणा में प्रवेश करने से पहले 17 दिनों में झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिलों से गुजरते हुए लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान राहुल गांधी 15 दिसंबर को दौसा के लालसोट में किसानों के साथ संवाद करेंगे और 19 दिसंबर को अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-