Nupur Sharma Row: साले साहब ने नूपुर शर्मा के समर्थन में लगाया स्टेटस, जीजा को मिली धमकी- सर कलम करवाना पड़ेगा
Nupur Sharma Row: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक ने नुपूर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाया, उसके जीजा को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी. कहा गया-अब तो सर कलम करवाना पड़ेगा.
Nupur Sharma Row: राजस्थान के भीलवाड़ा के गंगापुर थानाक्षेत्र के पोटला गांव में एक युवक ने अपने मोबाइल में सोशल मीडिया अकाउंट पर नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में स्टेटस लगाया तो उसे उसके जीजा सहित जान से मारने की धमकी दी गई धमकी में कहा गया- नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं होगी, सर कलम करवाना होगा. स्टेटस युवक ने लगाया था और इसे लेकर उसके जीजा को भी धमकी दी गई. जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल है. हालांकि पुलिस (Rajasthan Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
भीलवाड़ा के पोटला गांव में हुई वारदात
वारदात राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) के गंगापुर थाना क्षेत्र के पोटला गांव का है. गांव में जीजा और साले को मिली ऐसी धमकियों के बाद बाजार बंद रखा गया है. पोटला कस्बे में अपने ननिहाल में रहने वाले आयूष सोनी ने हाल ही मे नूपुर शर्मा के समर्थन में एक स्टेटस लगाई थी. उसके बाद पोटला गांव के समुदाय विशेष के पांच युवकों ने आयुष सोनी को सर कलम करने के साथ मारने की धमकी दी थी.
धमकी देनेवाले युवक गिरफ्तार
जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. वहीं, वारदात के बाद हिंदू संगठन के आह्वान पर पोटला गांव को बंद रखा गया है. बंद को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. ग्राम वासियों ने इस मामले में गंगापुर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
नुपूर शर्मा के विवादित बयान से जगह-जगह वारदात
ये आलम है नूपुर शर्मा के एक टी वी डिबेट के दौरान विवादास्पद बयान बाजी का. उनके उस बयान के बाद पूरे भारत में आग-सी लगी हुई है. कुछ कट्टरपंथी विचारधारा के कुछ पथ भटके हुए युवाओं द्वारा व्यक्ति विशेष के समर्थन करने के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाना खतरे से खाली नहीं है. अब ये स्टेटस भी विवादो को जन्म दे रहा है. युवाओं द्वारा एक-दूसरे के धर्म को लेकर पोस्ट डालने के साथ ही जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी हैं. वहीं, धार्मिक मठाधीशों मौला-मौलवियों द्वारा भड़काऊ बयान बाजी से हर तरफ माहौल गर्माया हुआ है.
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या हुई थी
बता दें कि नुपूर शर्मा के बयान को लेकर वॉट्सएप पर समर्थन में शेयर किए गए पोस्ट को लेकर ही कुछ दिनों पहले उदयपुर में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. उसका नाम कन्हैयालाल (Kanhaiyalal Murder Case) था और वह पेशे से दर्जी था. उसके पड़ोस में ही रहनेवाले विशेष समुदाय के लोगों ने उसकी सिलाई की दुकान में घुसकर उसकी गला काटकर हत्या कर दी थी. कुछ दिन पहले मृतक कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी.
Mohammad Zubair Bail Plea: मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका खारिज, 20 जुलाई को होगी रिमांड पर सुनवाई