राजस्थान में बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे के बीच जयपुर के चिड़ियाघर में चार पक्षियों की मौत, लैब भेजे गए सैंपल
चिड़ियाघर प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए चिड़ियाघर में पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी. इन चार पक्षियों में तीन बत्तख और एक ब्लैक स्टार्क शामिल हैं. इनके अलावा तीन बत्तख अभी बीमार भी हैं.
जयपुर: राजस्थान में बर्ड फ्लू का लगातार बढ़ रहा खतरा अब चिंताजनक हो चला है. कई ज़िलों में पक्षियों की मौत के बाद अब इस बीमारी के जयपुर चिड़ियाघर तक पहुंच जाने की आशंका है. सोमवार को जयपुर ज़ू यानी चिड़ियाघर में चार पक्षी मृत मिलने से हड़कंप मच गया.
चिड़ियाघर प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए चिड़ियाघर में पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी. इन चार पक्षियों में तीन बत्तख और एक ब्लैक स्टार्क (काला सारस) शामिल हैं. इनके अलावा तीन बत्तख अभी बीमार भी हैं. ये पक्षी कैसे मरे इसका पता लगाने के लिए सैंपल भोपाल की लैब भेजे गए हैं.
इससे पहले जयपुर में पिछले दिनों हुए कौवों की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी. बीमारी की आशंका को देखते हुए चिड़ियाघर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. राजस्थान के अब तक 33 में से 13 जिलों में बर्ड फ़्लू की पुष्टि हो चुकी है. कई छोटे बड़े शहरों जैसे झालावाड़, बारां, कोटा, जयपुर जैसे शहरों में पक्षी मर रहे हैं. अब तक सबसे अधिक 500 से ज़्यादा पक्षी राजधानी जयपुर में ही मरे हैं. मृत पक्षियों में सबसे ज्यादा कौवों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक हिस्सा आज आने की उम्मीद, कल भी जारी रहेगी सुनवाई विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग