क्या राजस्थान BJP में पड़ी फूट? पार्टी ने विधानसभा में अनुपस्थित रहे 4 विधायकों से मांगी सफाई
बीजेपी विधायक गोपी चंद मीणा, कैलाश मीणा, हरेंद्र निनामा और गौतम मीणा राजस्थान विधानसभा में अनुपस्थित रहे थे.
जयपुर: राजस्थान बीजेपी ने पिछले सप्ताह विधानसभा में सरकार के विश्वास मत पर बहस के दौरान सदन से अनुपस्थित रहने वाले चार विधायकों से स्पष्टीकरण लिया है. पार्टी ने इन विधायकों को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए बृहस्पतिवार को जयपुर बुलाया था.
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि व्हिप जारी करके पार्टी के विधायकों को उस दिन सदन में उपस्थित रहने को कहा गया था लेकिन चार विधायक शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन स्थगित होने पर चले गए थे.
सदन की कार्रवाई बाद में जब एक बजे फिर शुरू हुई तो विधायक गोपी चंद मीणा, कैलाश मीणा, हरेंद्र निनामा व गौतम मीणा सदन में उपस्थित नहीं थे.
बता दें कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को पांचवें सत्र के पहले ही दिन विश्वास मत का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया. हालांकि अगर मतदान की नौबत आती तो सदन में बीजेपी के केवल 68 विधायक ही होते.
कटारिया ने कहा, ‘‘मैंने विधायकों से बात की और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भी उनसे बात करेंगे. हम उनके स्पष्टीकरण को हमें मिली जानकारी से मिलाएंगे और उसके बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.’’
राजस्थान में आज से शुरू हुई इंदिरा रसोई योजना, गरीबों को आठ रुपये में मिलेगा भोजन