BJP Ruckus In Rajasthan: वसुंधरा राजे की यात्रा में बीजेपी के दो गुट आपस में भिड़े, हवाई फायर के बाद मच गई भगदड़
Vasundhara Raje Rally Ruckus: राजस्थान के अजमेर जिले में बीजेपी नेता वसुंधरा राजे का एक कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और हवाई फायर हो गया.
Rajasthan BJP: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के अजमेर पहुंचने से पहले ही बीजेपी के दो गुट आपस में ही भिड़ गए. इतना ही नहीं एक अज्ञात युवक ने वहां पर हवाई फायर भी कर दिया जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामला अजमेर जिले के खरवा गांव का है जहां वसुंधरा राजे के लिए स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था.
लेकिन राजे खरवा पहुंचतीं उससे पहले ही वहां मौजूद बीजेपी के दो गुटों में झगड़ा हो गया और एक दूसरे से मारपीट भी शुरू हो गई. इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने पिस्तौल से हवा में फायरिंग कर दी जिसके बाद वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. मामले की जानकारी जब वसुंधरा तक पहुंची तो वह रुकी नहीं बल्कि सीधे ब्यावर निकल गईं. वहीं, सवाल भी खड़ा हो रहा है कि आखिर भीड़ में हथियार लेकर पहुंचने वाला शख्स कौन था और वह किस इरादे से वहां पर पहुंचा था.
पुरानी रंजिश के चलते हुई लड़ाई?
वसुंधरा राजे के आने से पहले हवाई फायर किया गया जिसके बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यह फायर जसवीर ग्रुप और सुरेश गुर्जर ग्रुप में पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है. दोनों ग्रुपों के बीच स्वागत से पहले झड़प हो गई और झड़प इतनी बड़ी कि भारी भीड़ के बीच फायरिंग की वारदात को अंजाम दे दिया गया. इस फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेते हुए व्यवस्था को सुचारु किया गया.
घटना के कुछ देर बाद वसुंधरा राजे वहां पहुंचीं तो सही लेकिन स्वागत के लिए नहीं रुकीं. वो वहां से आगे निकल गई. दरअसल, मसूदा के खरवा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ब्यावर जाने का कार्यक्रम था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ही इस कार्यक्रम को रखा था. इस दौरान खरवा मुख्य चौराहे पर जसवीर ग्रुप वसुंधरा राजे के स्वागत के लिए खड़ा हुआ था. तभी सुरेश गुर्जर नाम का युवक खरवा चौराहे पर पहुंचता है और माहौल गर्मा जाता है.
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: चोरों की चोरी से पहले आई शामत, ज्वेलर्स की दुकान में घुसे चोरों को लोगों ने जमकर धुना