नई दिल्लीः राजस्थान बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2017 के नतीजे कल आने वाले हैं और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल सीनियर सेकेंडरी साइंस और कॉमर्स परीक्षा 2017 के नतीजे सोमवार को घोषित करेगा. कल दोपहर 12.15 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा की जाएगी.


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी बोर्ड कार्यालय में दोपहर 12.15 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे. बोर्ड का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा. साइंस वर्ग में इस साल 2 लाख 34 हजार 523 और कॉमर्स में 48 हजार 133 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं.


ऐसे चेक करें अपना RBSE Results (Class Class 12) रिजल्‍ट




  • स्‍टूडेंट्स राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

  • रिजल्‍ट देखने के लिए स्‍टूडेंट RBSE बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर रिजल्‍ट मेन्‍यू पर क्‍लिक करें.